December 26, 2025

अवैध आखेट पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी : नीतू सिंह

मंडी, 26 दिसंबर।

मत्स्य विभाग मत्स्य मंडल मंडी द्वारा जिले में अवैध मछली आखेट एवं अवैध बिक्री पर प्रभावी नियंत्रण के लिए लगातार सघन निरीक्षण और कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में विभिन्न क्षेत्रों में गश्त के दौरान अवैध मछली शिकार के मामलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए दोषियों पर जुर्माना लगाया गया।

सहायक निदेशक मत्स्य नीतू सिंह ने बताया कि 25 दिसंबर को मत्स्य अधिकारी मछयाल मुकेश कुमार तथा विभागीय कर्मचारियों की टीम द्वारा रिसा खड्ड सरकाघाट व सोन खड्ड तथा ब्यास नदी के धर्मपुर क्षेत्र में निरीक्षण एवं गश्त की गई। इस दौरान सोन खड्ड और ब्यास नदी में अवैध मछली आखेट के मामले सामने आए, जिन पर मौके पर ही कार्रवाई करते हुए कुल 3000 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया।

उन्होंने बताया कि अवैध मछली शिकार एवं बिक्री से संबंधित किसी भी प्रकार का मामला सामने आने पर मत्स्य अधिनियम, 1976 तथा मत्स्य नियमावली, 2020 के अंतर्गत सख्त कार्रवाई की जा रही है और आगे भी यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

सहायक निदेशक मत्स्य ने आमजन से अपील की है कि यदि कहीं भी अवैध मछली आखेट या बिक्री की जानकारी प्राप्त हो तो इसकी सूचना तुरंत मत्स्य विभाग को दें और स्वयं भी इस प्रकार की गतिविधियों से दूर रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *