नीलोवाल नहर टूटी, एक हजार एकड़ धान व अन्य फसलें डूबी
नीलोवाल नहर टूटी, एक हजार एकड़ धान व अन्य फसलें डूबी
संगरूर, जिले के गांव खडियाल के निकट आज सुबह नीलोवाल नहर टूटने से किसानों की करीब एक हजार एकड़ धान, मक्की, धान की पौध, आदि फसलें बर्बाद हो गईं। किसान सतगुर सिंह, जगदीप सिंह ने बताया कि पिछले डेढ़ सप्ताह से गांववासी नहर टूटने का डर जता रहे थे, जिसके बारे में नहर विभाग के एसडीओ, जेई आदि को सूचित कर नहर में पानी कम करने के लिए कहा गया, लेकिन नहर विभाग के कर्मचारियों ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया और बड़ी संख्या में किसानों की फसलें पानी में डूब गई। उन्होंने कहा कि नहर की समय पर सफाई न होने व विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही का खमियाजा गरीब किसानों को भुगतना पड़ रहा है।
इस संबंध में जब नहर विभाग के एसडीओ आर्यन अनेजा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हालांकि कुछ किसानों ने यह मामला उनके ध्यान में लाया था, लेकिन सड़क किनारे लगे पेड़ों के तने आदि फैलने के कारण नहर में दरार आई है। उन्होंने कहा कि वे मौके पर थे और पानी का बहाव काफी तेज था, लेकिन फिर भी नहर विभाग के कर्मचारी दरार भरने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं।
