राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी महाराज द्वारा श्री हरि संकीर्तन एवं प्रवचनों की अमृत वर्षा

गगरेट/सुखविंदर/30 मई/ गगरेट के राधा कृष्ण मंदिर में आज लाला रत्न चंद पुरी, लाला अशोक पुरी व समस्त परिवार ने राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी महाराज जी का भव्य स्वागत किया। इस दौरान समस्त श्रद्धालुओं ने बाबा बाल जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। बाबा बाल जी महाराज ने प्रवचनों की वर्षा करते हुए कहा कि जो व्यक्ति प्रभु की शरण में जाता है, भगवान उसका बेड़ा पार लगा देते हैं। प्रभु का नाम लेने से सब पाप धुल जाते हैं। उन्होंने कहा कि हर प्राणी को अपने जीवन में सत्य मार्ग पर चलते हुए प्रभु का सिमरन करते रहना चाहिए। जिन लोगों पर भगवान की कृपा होती है वे सदा जीवन में सफलता की ऊंचाईयों को प्राप्त करते हैं। राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी महाराज ने भक्ति में शक्ति का महत्व बताते हुए कहा कि जो मनुष्य प्रभु को साक्षी मानकर जीवन में हर कार्य करता है, वह सदैव प्रभु की कृपा का पात्र बना रहता है। ऐसा प्राणी कभी भी ग़लत मार्ग पर नहीं चल सकता। इसलिए हमेशा प्रभु को साक्षी मानकर जीवन यापन करना चाहिए। पूज्य श्री ने कहा कि प्राणी को आदर, सम्मान व निस्वार्थ भावना से जीवन यापन करना चाहिए। भगवान की ओर से दिए गए अनमोल जीवन को प्रभु को समर्पित करके ही जीवन व्यतीत करना चाहिए। बाबा बाल जी महाराज ने कहा कि हमें अपनी वाणी से मधुर वचन बोलने चाहिए। क्रोध को खत्म कर कृष्ण जी के चरणों में ध्यान लगाना है और यह तभी संभव होगा जब हम क्रोध को नष्ट कर मुख से मिठास बरसाएंगे। उन्होंने कहा कि बच्चों को संस्कार भी हम तभी दे सकते हैं जब हम स्वयं क्रोधित व्यवहार से मुक्त होंगे। अन्यथा बच्चे भी सब देखकर यही सीखेंगे। इस दौरान बाबा बाल जी महाराज ने ले लो राम नाम दियां टिकटां,हरे कृष्णा हरे कृष्णा कृष्णा कृष्णा हरे हरे के दिव्य भजनों से समूचा पंडाल कृष्णमय बना दिया। इसके बाद भंडारे का आयोजन भी किया गया जिसमें सभी श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।