एनडीआरएफ की टीम की ओर से लोगों को किया जागरूक…
वाटर इमरजेंसी, डिजास्टर मैडीकल इमरजेंसी में कैसे हम अपने आप का विचार कर सकते हैं…
सचिन सोनी,श्री आनंदपुर साहिब,
नेशनल डजास्टर रेस्क्यू फोर्स नालागढ़ की टीम की ओर से आज श्री आनंदपुर साहिब के नजदीकी गांव गाजपुर में लोगों को डिजास्टर इमरजेंसी एवं मेडिकल एमरजैंसी के बारे में जागरूक किया, जागरूकता कैंप में तहसीलदार अमृत वीर सिंह विशेष तौर पर पहुंचे। एनडीआरएफ की टीम के इंचार्ज रकेश कुमार ने बताया कि आज हमने गांव वासियों को बताया कि अगर अचानक कोई वाटर इमरजेंसी आ जाती है तो हम कैसे घरेलू सामान से अपने आप एवं लोगों को बचा सकते हैं। इसके साथ ही पानी से बचाव के लिए घरेलू सामान से हम कैसे उपकरण बना सकते हैं। उन्होंने लोगों को मेडिकल एमरजैंसी पैदा होने पर हम तुरंत कैसे बचाव कर सकते हैं, खून को कैसे कंट्रोल कर सकते हैं, इसके बारे में उन्होंने गांव वासियों को विस्तार सहित जानकारी दी। इस अवसर पर गांव के सरपंच अंजू शर्मा ,समाजसेवी नरेश कुमार शर्मा, गुरप्रीत सिंह आदि उपस्थित थे।
