February 23, 2025

पी. एम .श्री जवाहर नवोदय विद्यालय मौली में एन .सी .सी . “ए ” प्रमाण पत्र परीक्षा का आयोजन किया गया

पी. एम .श्री जवाहर नवोदय विद्यालय मौली में एन .सी .सी . “ए ” प्रमाण पत्र परीक्षा का आयोजन किया गया | इस परीक्षा में 112 जूनियर डिविजन और 56 जूनियर विंग एन .सी .सी . कैडेट्स ने भाग लिया |

यह परीक्षा कर्नल परमिन्द्र सिंह, कमान अधिकारी , 2 हरियाणा बटालियन एन .सी .सी अम्बाला कैंट की निर्देशानुसार मेजर नीलिमा गौड़, प्रशासनिक अधिकारी, 1 हरियाणा बटालियन एन .सी .सी. अम्बाला कैंट की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई |

सर्वप्रथम लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया | इसके बाद ड्रिल टैस्ट, हथियारों का खोलना जोड़ना , निशाना साधना ,मैप रीडिंग इत्यादि की परीक्षा भी ली गई |

एन .सी .सी अधिकारी सतपाल राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नारायणगढ़ ने बताया कि यह परीक्षा प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है | एन .सी .सी प्रमाण –पत्र का कैडेट्स के जीवन में बहुत महत्व होता है | इस प्रमाण –पत्र से भारतीय सेना के विभिन्न पदों पर भर्ती के समय अतिरिक्त अंकों का लाभ मिलता है |

जवाहर नवोदय विद्यालय मौली, एन .सी .सी अधिकारी किशन कुमार पंचकूला, गुरदीप सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पतरेडी,सुखवीर सिंह राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रायपुर रानी , केयर टेकर लखविंदर राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शहजादपुर , केयर टेकर मुकेश राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जटवाड़ और 2 हरियाणा बटालियन एन .सी .सी अम्बाला कैंट से सूबेदार मेजर जयनारायण , सूबेदार जगमीत सिंह ,हवलदार शशि कुमार, बटालियन हवलदार मेजर रेवती प्रसाद शर्मा उपस्थित रहे |

इस कार्यक्रम में आए हुए सभी अधिकारीगण का श्री रूप चंद प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय मौली,पंचकूला ने हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन किया |