December 24, 2025

“नया सवेरा” संकुल स्तरीय संघ, बसाल की वार्षिक आम सभा भव्य रूप से संपन्न

205 समूहों की 155 दीदियों ने ली उत्साहपूर्वक भागीदारी

सोलन, कमल जीत, “नया सवेरा संकुल स्तरीय संघ, बसाल” की वार्षिक आम सभा दिनांक 17 जुलाई 2025 को पंचायत बसाल, विकास खंड सोलन, जिला सोलन में पूरे उत्साह और गरिमा के साथ आयोजित की गई। इस विशेष अवसर पर सोलन ब्लॉक की 16 पंचायतों से 16 ग्राम संगठन से जुड़ी कुल 205 स्वयं सहायता समूहों की 155 दीदियाँ भाग लेने पहुंचीं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ की माननीय प्रधान श्रीमती अनीता ठाकुर ने की। सभा में विशेष रूप से उपस्थित रहीं विकास खंड सोलन से एच ए एस श्रीमती आस्था, एस ई वी पी ओ श्रीमती सुनीला, डी आर टी ए से डी पी एम श्रीमती प्रियांका, एरिया कोऑर्डिनेटर श्री सुरेश व श्री भवानी, वैदिक फाउंडेशन से श्री पंकज कुमार, तथा श्रीमती प्रमिला।

सभा में वित्तीय वर्ष 2024–25 के लिए संगठन की योजनाओं, पिछले वर्ष की उपलब्धियों, और आने वाली गतिविधियों की विस्तृत चर्चा हुई। आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया गया तथा संगठन की मजबूती के लिए नई रणनीतियों पर सहमति बनी।

इस अवसर पर सभी दीदियों ने संगठन को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लिया। सभा में अपने संबोधन में श्रीमती अनीता ठाकुर ने कहा कि संघ वह मंच है जो हम सभी को संगठित करता है और आत्मनिर्भरता की ओर प्रेरित करता है। हमारा सामूहिक प्रयास ही हमें आगे बढ़ाएगा। आने वाला वर्ष संगठन के लिए नए अवसर लेकर आएगा।

कार्यक्रम का समापन उत्साह, एकता और संगठन के प्रति नई ऊर्जा के साथ हुआ। सभी उपस्थित सदस्यों ने एक स्वर में यह संकल्प लिया कि वे संगठन की निरंतर प्रगति के लिए मिलकर कार्य करते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *