पधर में मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस नए मतदाताओं को दिलाई गई की मतदान की शपथ
1 min readपधर 25 जनवरी पधर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का आयोजन उपमंडलाधिकारी नागरिक पधर सुरजीत सिंह की अध्यक्षता में पंचायत समिति भवन पधर मे किया गया। इस अवसर पर उन्होंने उपमंडल पधर के वासियों को पूर्ण राज्य दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 25 जनवरी का यह दिन प्रदेश के लिए बेहद गौरवमयी दिन है। एक ओर जहां 25 जनवरी, 1971 के दिन प्रदेश को पूर्ण राज्यत का दर्जा हासिल हुआ है वहीं दूसरी ओर मजबूत लोकतंत्र की पहचान राष्ट्रीय मतदाता दिवस भी मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि भारतीय लोकतन्त्र में इस दिवस को मतदाता दिवस के रूप में मनाने का उदे्दश्य युवा मतदाताओं को लोकतान्त्रिक प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना है व शत-प्रतिशत मतदाताओं की भागीदारी मजबूत लोकतन्त्र के लिए सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि किसी भी देश के लिए लोकतान्त्रिक व्यवस्था से अच्छी कोई दूसरी व्यवस्था नहीं है, इसलिए हमें इसे मजबूत करना है। इस मौके पर एसडीएम पधर ने 18 वर्ष पूर्ण कर चुके छात्रों को अपना वोट बनवाने के लिए जागरूक और प्रेरित किया । उन्होंने भारतीय लोकतंत्र की विशेषता बताते हुए कहा कि 18 वर्ष पूरे कर चुके सभी भारतीय नागरिकों को वोट देने का अधिकार संविधान ने प्रदान किया है यह हमारे देश के संविधान और लोकतंत्र की सफलता को दर्शाता है उन्होंने अवाहन किया कि सभी अपना वोट मतदाता सूची में अवश्य जुडा लें ।उन्होंने वोट बनाने के योग्यता रखने वाले नवीन मतदाताओं को उत्साहित किया। इस अवसर पर एसडीएम ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी मतदाताओं/लोगों को सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ भी दिलाई। हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतान्त्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। अवसर पर नायब तहसीलदार इलेक्शन तेज सिंह ठाकुर बीएलओ उपस्थित रहे।