December 24, 2025

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जारी किया 10 लाख से ज्यादा छात्रों के लिए सीयूईटी-यूजी का रिजल्ट

नई दिल्ली, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने शुक्रवार को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी-यूजी) 2025 के नतीजे घोषित कर दिए हैं। यह परीक्षा 13 मई से 4 जून 2025 के बीच कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की गई थी। सीयूईटी-यूजी परीक्षा के जरिए छात्र देशभर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों, राज्य, डीम्ड और निजी विश्वविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन करते हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के अनुसार, इस वर्ष कुल 13,54,699 छात्रों ने इन परीक्षाओं के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था। रजिस्ट्रेशन करवाने वाले कुल छात्रों में से 10,71,735 छात्र परीक्षा में शामिल हुए, जिनका परिणाम 4 जुलाई को घोषित किया गया है। वहीं बीते वर्ष 11,13,610 छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के मुताबिक देशभर के 300 शहरों में यह परीक्षा आयोजित की गई थी। वहीं भारत के बाहर 15 शहर जैसे की दुबई, सिंगापुर, काठमांडू, कुवैत व वॉशिंगटन आदि शहरों में भी यह परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षाओं के कुल 37 विषय थे और ये परीक्षाएं 13 भाषाएं में आयोजित करवाई गई थीं। परीक्षा में कुल 23 डोमेन विषय और एक जनरल टेस्ट भी शामिल था। कुल प्रश्नपत्रों की संख्या 1059 थी। इनमें 322 यूनिक पेपर थे। जिन 13 भारतीय भाषाओं में परीक्षा आयोजित की गई उनमें हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, तमिल, तेलुगु आदि हैं।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के मुताबिक परीक्षा कुल 5,47,744 पुरुष, 5,23,988 महिलाएं व थर्ड जेंडर शामिल हुए। कई छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अलग-अलग विषयों में 100 परसेंटाइल पाने में सफलता हासिल की है। एक छात्र ने 5 में से 4 विषयों में 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया। 17 छात्रों को 3 विषयों में 100 पर्सेंटाइल मिला है। 150 छात्रों को 2 विषयों में 100 पर्सेंटाइल व 2679 छात्रों को एक विषय में 100 पर्सेंटाइल का स्कोर मिला।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने स्पष्ट किया है कि परीक्षाओं का रिजल्ट फाइनल ‘आंसर की’ के आधार पर तैयार किया गया है। अब सभी स्कोर यूनिवर्सिटीज को भेजे जा रहे हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने छात्रों को सलाह दी है कि विद्यार्थी आगे की प्रक्रिया के लिए संबंधित विश्वविद्यालयों से संपर्क बनाए रखें। अब छात्र अपने चुने हुए विश्वविद्यालयों की काउंसलिंग प्रक्रिया और कट-ऑफ लिस्ट की प्रतीक्षा करें। विभिन्न विश्वविद्यालय अब जारी किए गए इन नतीजों के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाएंगे। इस मेरिट लिस्ट के आधार पर छात्रों को देश भर के विभिन्न केंद्रीय विश्वविद्यालयों, राज्य स्तरीय विश्वविद्यालयों व निजी विश्वविद्यालयों में दाखिला मिल सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *