पांच दिन से घायल अवस्था में पड़े नन्दी को पहुंचाया गौशाला
ऊना/सुखविंदर/ 5 जुलाई :- शहीद भगत सिंह क्लब गगरेट ने गगरेट में घायल बैल को रेस्क्यू करके गगरेट की माता चिंतपूर्णी गौशाला में पहुंचाया। ये बैल पिछले पांच दिन से घायल अवस्था में पडा था जिस का लगातार उपचार किया गया। प्रधान मुनिष ठाकुर ने कहा कि सरकार को घायल पशुओं को रखने के लिए अलग से गौशाला खोलनी चाहिए ताकि इनका अलग से उपचार हो सके। क्लब सदस्य मीत सिंह, अभी सांगर, मोहित कुमार, अमृत सिंह, आकाश कुमार, सतीश कुमार, समाजसेवी विशाल जसवाल, गगरेट नगर पंचायत प्रधान सुरेन्द्र कुमार, उप प्रधान आशीष कुमार नीलू कुमार, विनोद सूद, शम्मी सिंह और गांव वासियों ने इस में सहयोग दिया।
