नंगल में नंबरदार यूनियन की मीटिंग सम्पन्न
संदीप गिल, नंगल, आज तहसील नंगल की नंबरदार यूनियन की मीटिंग प्रधान अशोक कुमार नंबरदार की अध्यक्षता की सम्पन्न हुई। इस मौके नंगल तहसील के सभी नंबरदार भाइयों ने अपने अपने विचार प्रगट किए।
प्रधान अशोक कुमार ने बताया कि इस मीटिंग में निम्नलिखित प्रस्ताव पारित किए गए :
- नंबरदार यूनियन की समस्त मांगों के संबंध में एक मांग पत्र सब डिविजनल मजिस्ट्रेट नंगल को सौंपा जाएगा।
- नंगल तहसील के सभी नंबरदारों को ई सेवा में आ रही समस्त मुश्किलों को जिला अध्यक्ष और स्टेट अध्यक्ष के ध्यान में लाया जाएगा।
- सरकार से विनती की जायेगी कि सभी नंबरदारों के सभी सरकारी कार्यों में पहल दी जाए।
- पंजाब सरकार से मांग की गई कि 19.02.2020 को बढ़ाया गया 500 रुपए का मानदेय जल्दी लागू किया जाए।
