ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 में नागबाड़ी की शवीना ने रोइंग में रचा इतिहास,
जीता गोल्ड मेडल
शिवालिक पत्रिका/रघुनाथ शर्मा बेबाक़/ नूरपुर 3अप्रैल : शवीना पुत्री रोशन नागावाड़ी तहसील नूरपुर ने ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 में गोल्ड मेडल जीत कर क्षेत्र व प्रदेश का नाम रोशन किया है।
25 वर्षीय शवीना ने लवली यूनिवर्सिटी के लिए अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण से यह सफलता हासिल की है l शादीशुदा शवीना पत्नी मीरहमजा ने रोइंग में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 में एल पी यू के लिए गोल्ड मेडल जीतकर अपनी काबिलियत साबित की है। इससे पहले शवीना ने ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 में ब्रॉन्ज मेडल और नेशनल चैंपियनशिप 2019 में भी ब्रॉन्ज मेडल जीता था। इसके अलावा, उन्होंने स्टेट चैंपियनशिप में अब तक 5 गोल्ड और 1 सिल्वर मेडल अपने नाम किए हैं।शवीना के इस शानदार प्रदर्शन के पीछे उनके पिता रोशन लाल और कोच प्रदीप का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उनकी इस उपलब्धि से न केवल उनका परिवार बल्कि पूरा हिमाचल प्रदेश गर्व महसूस कर रहा हैl उनकी की यह सफलता भविष्य में उनके और भी बड़े लक्ष्यों की ओर एक ओर मजबूत कदम बढ़ाया है। माता पिता व गुरुजनों ने शविना के सुनहरे भविष्य की कामना हुए शविना को शुभकामनाये दी हैं।
