December 22, 2025

लोगों की सेवा ही मेरा उद्देश्य : किशोरी लाल

सीपीएस ने लाहड़ में उचित मूल्य की दुकान का किया शुभारंभ

बैजनाथ, 20 अगस्त : मुख्य संसदीय सचिव, कृषि, पशुपालन एवं पंचायती राज, किशोरी लाल ने रविवार को ग्राम पंचायत गुनेहड़ के लाहड़ गांव में उचित मूल्य की दुकान का शुभारंभ किया।
सीपीएस ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में बनी सरकार व्यवस्था परिवर्तन के लिये आयी है। उन्होंने कहा कि बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के लोगों की सेवा ही उनका मुख्य उद्देश्य और धर्म है। उन्होंने कहा कि बैजनाथ में अच्छा प्रशासन एवं पारदर्शी व्यवस्था को सुनिश्चित बनाकर इस बात को सुनिश्चित किया जा रहा है कि सभी मिलकर अच्छा कार्य करें।
उन्होंने कहा कि उचित मूल्य की दुकान खुलने से लोगों को घर द्वार ही सस्ता राशन मिल जाएगा। पहले लोगों लगभग 5 किलोमीटर दूर गुनेहड में राशन लेने जाना पड़ता था। अधिक भीड़ होने के कारण उनको राशन डिपो के बार- बार चक्कर काटने पड़ते थे। डिपो के खुलने से अब लोगों को भीड़ से निजात मिलेगी। इस उचित मूल्य की दुकान खुलने से स्थानीय जनता को फायदा होगा। उन्होंने लाहड गांव के लिए समुदायक भवन निर्माण के लिए 5 लाख देने की घोषणा की। स्थानीय लोगों की मांग पर बैजनाथ से वया संसाल बीड़ -गुनेहड़ रूट को लाहड़ गांव तक आरम्भ करने , पानी का टैंक, और लाहड गांव को अलग बूथ बनवाने का आश्वाशन दिया।
इससे पूर्व शिव मन्दिर ट्रस्ट बैजनाथ द्वारा मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में 98900 /- का चैक मुख्य संसदीय सचिव को भेंट किया। इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
कार्यक्रम में एससी सेल के उपाध्यक्ष रविंद्र बिट्टू , ब्लॉक अध्यक्ष वरिंद्र जम्वाल, सोशल मीडिया प्रभारी अमित शर्मा , प्रधान बीड़ सुरेश ठाकुर , उप प्रधान गुनेहड दूनी चन्द, रमेश चड्डा, घनश्याम अवस्थी, इंद्र नंदा, मिलाप राणा, संजीव व्यास, लालचंद, , छवी शर्मा, सुरेश फूंगरी, बालकृष्ण बंटी ,मनोज कपूर ,शुशील कुमार, गुलाब सिंह , निर्मला देवी , चमन लाल, अन्य ट्रस्टी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *