December 23, 2025

बाबा बागेश्वर को हत्या की धमकी

अमृतसर: मध्य प्रदेश स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बयान को लेकर पंजाब में बवाल शुरू हो गया है। मुरादाबाद में अपने एक समागम में धीरेंद्र शास्त्री ने हरिहर मंदिर को लेकर एक बयान दिया था। हालांकि पंजाब के सिख कट्टरपंथी बरजिन्दर परवाना ने इसे अमृतसर स्थित हरिमंदिर साहिब यानी गोल्डन टेंपल से जोड़ दिया है।

बलजिंदर परवाना ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री को धमकी दी है कि उनकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है, चाहे जैसे मर्जी उन्हें मार डालेंगे। परवाना ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री को पंजाब आने तक की चुनौती दे डाली है। पंजाब के कपूरथला जिले के कादराबाद में एक समागम के दौरान मंच से परवाना ने बाबा बागेश्वर को यह धमकी दी है। इस मामले में एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया एवं विश्व हिंदू परिषद तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने पुलिस से 48 घंटे के भीतर परवाना को गिरफ्तार करने की मांग की है। बता दे की मुरादाबाद के एक धार्मिक कार्यक्रम में बाबा बागेश्वर के नाम से प्रसिद्ध धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था कि अब तो आवाज यहां यहां तक भी पहुंच गई है। अब तो जल्दी से जल्दी उस मंदिर की पूजा भी प्रारंभ हो जानी चाहिए। अयोध्या में राम जी बैठ गए हैं, काशी में नंदी भगवान निकल आए, यह मुहूर्त है। अब हरिहर मंदिर में भी अभिषेक, रुद्राभिषेक हो जाना चाहिए। बाबा बागेश्वर के उक्त वक्तव्य को लेकर बताया जा रहा है कि उन्होंने यह गोल्डन टेंपल के लिए नहीं बल्कि कल्की धाम संभल के लिए कहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *