नगर कौंसिल ने स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली
सचिन सोनी, आनंदपुर साहिब, स्वच्छ भारत दिवस के मौके पर सरकार ने पूरे मोहल्ले को साफ सुथरा बनाने के लिए स्वच्छता ही सेवा अभियान शुरू किया है। पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस भी समय-समय पर नगर परिषद के विभिन्न इलाकों में जाकर लोगों को स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित करते रहे हैं। इस अभियान के तहत डिप्टी कमिश्नर रूपनगर डॉ. प्रीति यादव के दिशा निर्देश पर नगर कौंसिल ने अपने अधिकारियों व कर्मचारियों, समाज सेवी संस्थाओं, सफाई कर्मचारियों के साथ स्वच्छता संबंधी जागरूकता रैली निकाली। इस संबंध में जानकारी देते हुए कार्यकारी अधिकारी हरजीत सिंह जीता प्रधान नगर काउंसिल हरबख्श सिंह ने बताया कि इस रैली के तहत विद्यार्थियों और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया ताकि वे अपने आसपास, घरों और सार्वजनिक स्थानों की सफाई पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि इससे हम अपने समाज को रोगमुक्त एवं सुंदर बनाने में सफल हो सकते हैं तथा अपने जीवन को स्वस्थ एवं खुशहाल बना सकते हैं। मदन लाल सेनेटरी इंस्पेक्टर और सुखबीर सिंह जल्ला इंस्पेक्टर ने भारतीय स्वच्छता लीग 2.0 के तहत नगर परिषद कार्यालय श्री आनंदपुर साहिब से प्रेस चौक कचहरी रोड तक, बाजारों से गुजरते हुए, भगत रविदास चौक तक सफाई कर्मचारियों और कार्यालय कर्मचारियों के सहयोग से एक स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। जागरूकता पैदा करने के लिए इस अवसर पर वक्ताओं ने लोगों से गुरु नगरी को स्वच्छ रखने में सहयोग की अपील की तथा रैली में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर देव कुमार अकाउंटेंट, सुलिंदर कुमार संटू, राज घई, शिवानी शर्मा, जागीर कौर, रीटा, राम गोपाल गोपी, गुरमिंदर सिंह गुरी, अजय घग्गा, परमजीत सोनू, काला, लोकेश कुमार, विजय कुमार, गोबिंद सिंह, गुरमुख सिंह गुरी, राजिंदर सिंह, ओम प्रकाश बाली, परमजीत बाबी, रवि गंगुवालिया, संजीव संजू, दारा, भूपिंदर, संजीव पंच, सतीश फौजी, लखविंदर सिंह लाडी, धर्मवीर सोनू, सुरजीत लक्की, लुकेश कुमार कुलवंत सिंह, गुरमुख सिंह अगमपुर और सदस्य मौजूद थे।
