July 8, 2025

ग्रामीणों की सुविधा के लिए निर्मित किए जा रहे बहुउद्देशीय पंचायत भवन – डॉ. शांडिल

1 min read

नगाली में 65 लाख रुपए की लागत से निर्मित बहुउद्देशीय पंचायत भवन का लोकार्पण

सोलन, कमलजीत, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि प्रदेश सरकार ‘बहुउद्देशीय’ पंचायत भवनों का निर्माण कर रही है ताकि ग्रामीणों को एक ही परिसर में अपना कार्य करवाने की सुविधा मिल सके। स्वास्थ्य मंत्री आज सोलन के कण्डाघाट उपमण्डल की ग्राम पंचायत नगाली में 65 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित बहुउद्देशीय पंचायत भवन का लोकार्पण करने के उपरांत ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर ही क्षेत्र के विकास की रूपरेखा बनती है और सभी के सहयोग से चहुंमुखी विकास सुनिश्चित होता है। उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलजुल कर क्षेत्र के विकास में सहयोग देना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह भवन पंचायत के कार्यों को प्रभावी बनाएगा और ग्रामीणों को सुविधाजनक सेवाएं प्रदान करने में अहम भूमिका निभाएगा।
डॉ. शांडिल ने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर आवश्यक सुविधाएं सृजत कर रही है। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि अपने-अपने क्षेत्र में विकास में सहयोगी बने और नशे जैसी सामाजिक बुराई से सभी को बचाने के लिए एकजुट होकर कार्य करें। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से नशे के खिलाफ अभियान चलाने का आग्रह किया ताकि इस दिशा में जन-जन को जागरूक किया जा सके।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास करवा रही है। उन्होंने कहा कि सोलन विधानसभा क्षेत्र के कण्डाघाट में लगभग 16 करोड़ रुपए की लागत से नागरिक अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है, वहीं सोलन में 100 करोड़ रुपए की लागत से बहुद्देशीय अस्पताल का निर्माण भी किया जा रहा है।
स्वास्थ्य मंत्री ने इस अवसर पर ग्रामीणों की विभिन्न समस्याएं भी सुनी और संबंधित अधिकारियों को इनके शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए।
डॉ. शांडिल ने इस अवसर पर 5वीं तथा 8वीं कक्षा में बेहतर अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों को सम्मानित किया। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को अपनी ऐच्छिक निधि से 5100 रुपए देने की घोषणा भी की।
स्वास्थ्य मंत्री ने इससे पूर्व चायल स्थित नागरिक अस्पताल का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही नागरिक अस्पताल चायल में अल्ट्रासाउंड की सुविधा आरंभ हो जाएगी और अस्पताल में चिकित्सकों और स्टाफ नर्सों के रिक्त पद चरणबद्ध तरीके से भरे जाएंगे।
स्वास्थ्य मंत्री ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को पुराने अस्पताल चायल की मुरम्मत का प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश भी दिए।
ग्राम पंचायत चायल की प्रधान ऊषा शर्मा, ग्राम पंचायत नगाली की प्रधान कौशल्या शर्मा, ग्राम पंचायत बांजणी के प्रधान महेन्द्र, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश ठाकुर, सेवानिवृत कर्नल संजय शांडिल, आत्मा परियोजना के अध्यक्ष सुरेंद्र ठाकुर, जोगिन्द्रा केन्द्रीय सहकारी बैंक निदेशक मण्डल के सदस्य जितेंद्र ठाकुर, ग्राम पंचायत बांजणी के पूर्व प्रधान देवेंद्र ठाकुर, ग्राम पंचायत नगाली के उप प्रधान गीता राम वर्मा, रूप सिंह, उपमण्डलाधिकारी कण्डाघाट गोपाल चंद शर्मा, ज़िला स्वास्थ्य अधिकारी सोलन डॉ. अमित रंजन तलवार, खण्ड विकास अधिकारी कण्डाघाट रमेश ठाकुर, खण्ड चिकित्सा अधिकारी सायरी डॉ. अजय कुमार, जल शक्ति विभाग सोलन के अधिशाषी अभियंता आशीष राणा, अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, गणमान्य व्यक्ति एवं स्थानीय निवासी इस अवसर पर उपस्थित थे।