March 16, 2025

मुकेश अंबानी ने अपने बेटे की शादी पर इतना पैसा किया खर्च, आज के प्रोग्राम में पीएम मोदी कर सकते है शिरकत

1 min read

मुंबई:- मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका की शादी धूमधाम से हो गई है। इस शादी से जुड़ी हर बात सुर्खियों में है। दुनियाभर में भी इस शादी को लेकर चर्चा बनी रही। वहीं शादी के बाद आज रिसेप्शन रखी गई है। जानकारी के अनुसार आज के कार्यकर्म में प्रधानमंत्री मोदी शिरकत कर सकते है। वहीं दूसरी तरफ हर किसी की जुबान पर एक ही सवाल हैं कि आखिर मुकेश अंबानी ने अपने बेटे की शादी पर कितना पैसा खर्च किया है।

शादी पर इतना पैसा हुआ खर्च
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनंत अंबानी की शादी पर होने वाले खर्च का अनुमान लगभग 5,000 करोड़ रुपये है, जो मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति का सिर्फ 0.5 प्रतिशत है।

खर्च के साथ बढ़ गई मुकेश अंबानी की संपत्ति
शादी में इतना खर्च करने के बावजूद भारत और एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की संपत्ति घटने की बजाय बढ़ गई है। दरअसल, हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में एक फीसदी से अधिक तेजी आई है। इससे अंबानी की नेटवर्थ में भी तेजी देखने को मिली। इसके साथ ही उनकी नेटवर्थ 121 अरब डॉलर पहुंच गई है। वह दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 11वें नंबर पर बने हुए हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ में 24.2 अरब डॉलर की तेजी आई है।