December 26, 2025

फ़ीट ऑफ़ फायर फाउंडेशन द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा मिस्टर एंड मिस नॉर्दर्न सीजन ..2

सोलन…… कमल जीत: फ़ीट ऑफ़ फायर फाउंडेशन के द्वारा प्रस्तुत किया गया मिस्टर एंड मिस नॉर्दर्न सीजन ..2 अरणी यूनिवर्सिटी द्वारा संचालित किया जा रहा है।
सोलन के ऑडिशन में बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया लगभग 100 बच्चों ने ऑडिशन दिए। जज की भूमिका में दिव्या मंगला मिसेज इंडिया 2019 रहे और उनके साथ सुलक्षणा जसवाल मिसिस हिमाचल 2018 रणनअप मौजूद रहे। इनके साथ मिस्टर नॉर्दर्न 2024 साहिल शर्मा मौजूद रहे।

ऑफलाइन का पहला ऑडिशन सोलन से हिमाचल हाउस से शुरू किया गया।
इसके ग्रैंड फिनाले में जज की भूमिका में मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 रिया सिंघा और रविज ठाकुर मिस्टर इंडिया मन हट 2015 रहेंगे।

आज के मुख्य मेहमान मुकेश बीच अन्य मेहमान विक्की राज्त पहाड़ी फेमस सिंगर उनके साथ भक्ति सॉन्ग गायक अजय भारद्वाज और पूजा मेकओवर दीक्षु इनफ्लुएंसर तथा अन्य अभिषेक,अमित, सूरज और अनुराग रहे
चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर अमित भाटिया ने अपनी टीम सनी चौहान, जगदीश कुमार, वंशिका, लक्ष्य ओर स्नेहा, हैरी,विक्रम का धन्यवाद करते हुए बताया जल्दी ही शिमला, मंडी, कुल्लू अन्य जगह ऑडिशन होने जा रहे हैं। यह राष्ट्रीय स्तरीय ब्यूटी प्रेजेंट है हिमाचल प्रदेश दिल्ली उत्तराखंड और जम्मू में उसके ऑडिशन होने जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *