February 23, 2025

सांसद सुनीता दुग्गल ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का किया दौरा

रतिया, 16 जुलाई। सिरसा लोक सभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल ने उपायुक्त मनदीप कौर, पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी सहित अधिकारियों की टीम के साथ बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का जायज़ा लिया। सांसद ने गाँव लांबा में रंगोली डायवर्जन पर स्थिति को जाँचा और अधिकारियों को गांवों के तटबंधों को मज़बूत करने और उनकी निगरानी करने के निर्देश दिये। सांसद सुनीता दुग्गल ने अधिकारियों से कहा के सबंधित गांव के सरपंच से संपर्क रखे और उन्हें राहत कार्य में जिस भी समान या उपकरणों की आवश्यकता हो उसे उपलब्ध करवाये। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे अपने संपर्क नबर जनप्रतिनिधियों को दें ताकि ज़रूरत होने पर संपर्क साधा जा सके।
उपायुक्त मनदीप कौर ने बताया कि प्रशासनिक टीमे राहत कार्यों में लगी हुई है। एनडीआरएफ़ 2 और आर्मी की 4 टीमे लगाई गई है जो बाढ़ क्षेत्रों में काम कर रही है। लोगों के खाने और पीने के पानी की कोई दिक़्क़त नही आने दी जाएगी। पानी का स्टॉक गांवों में पर्याप्त है, गुरुद्वारों के सहयोग से भोजन की व्यवस्था भी की गई है। ढाणियों से लोगों को निकाला गया है और संभावित अन्य क्षेत्रों में खेतों की ढाणियों में मुनादी करके उन्हें सुरक्षित स्थान पर जाने और उन्हें ले जाने की व्यवस्था की जा रही हैं। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी, एसडीएम जगदीश चंद्र, अधीक्षण अभियंता ओपी बिशनोई मौजूद रहे।