December 21, 2025

सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने ली अधिकारियों की बैठक

माइनिंग प्रभावित क्षेत्रों के विकास पर हुई चर्चा

नारनौल। भिवानी-महेंद्रगढ़ के सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने आज लघु सचिवालय में डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली। चेयरमैन डीएमएफ एवं उपायुक्त डॉ विवेक भारती ने अब तक हुए कार्यों की जानकारी दी। इस मौके पर पूर्व मंत्री एवं नारनौल के विधायक ओम प्रकाश यादव, महेंद्रगढ़ के विधायक कंवर सिंह यादव तथा नांगल चौधरी की विधायक मंजू चौधरी भी मौजूद थी।
सांसद ने बताया कि माइनिंग क्षेत्र से सीधे प्रभावित तथा अप्रत्यक्ष तौर पर प्रभावित गांवों व शहरों के लिए योजनाबद्ध तरीके से विकास करवाया जाए। उन्होंने बताया कि पहले खर्च मिनरल फंड का उपयोग प्रमाण पत्र समय पर दिया जाए।
उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों को कहा कि अगली बैठक के लिए नए प्रपोजल तैयार करें। इस बैठक में पेयजल, स्वास्थ्य शिक्षा तथा सड़क आदि विभिन्न प्रोजेक्ट स्वीकृति के लिए रखे गए।
इस बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त डॉ आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि जिला में सीएसआर के तहत भी विभिन्न विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।
जिला खनन इंजीनियर एवं सदस्य सचिव डॉ राजेश कुमार ने पिछले कार्यों की प्रगति रिपोर्ट दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *