गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल नंगल में “मोटिवेशन विद मोटिवेशन शिविर” का आयोजन
संदीप गिल,नंगल, योग दर्शन पारमार्थिक ट्रस्ट ने गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल, नंगल में प्रिंसिपल विजय बांग्ला के नेतृत्व में जीरो पीरियड के दौरान ‘मोटिवेशन विद मोटिवेशन शिविर’ का आयोजन किया। 40 मिनट के इस योग शिविर के दौरान स्वामी हर्षानंद जी ने छात्रों और शिक्षकों के साथ विभिन्न प्रकार की योग गतिविधियों, देशभक्ति, स्वास्थ्य, सांस लेने की विधि, समय की सराहना के बारे में बातचीत और गतिविधियाँ कीं। स्वामी जी ने छात्रों को नैतिक शिक्षा और देशभक्ति के प्रति भी जागरूक किया और पौधों की महिमा के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उनका सपना है कि हमारा देश भारत आगे बढ़े और धरती पर हर इंसान खुश रहे, हंसे। इस अवसर पर प्रमुख समाज सेवी डाॅ. संजीव कुमार गौतम व स्कूल प्रभारी अनिता डोगरा, रोमन, सुदेश भाटिया, राजेश कुमार, दिशांत मेहता, अमनदीप व अन्य शिक्षक मौजूद रहे।