विकसित भारत के लिए विज्ञान और नवाचार में वैश्विक नेतृत्व के लिए भारतीय युवाओं को सशक्त बनाना’ ध्येय

राजकीय महाविद्यालय कालका के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ गुलशन कुमार की अध्यक्षता तथा डीन, डॉ रामचंद व डॉ. नीरू (प्रभारी, विज्ञान संकाय) के दिशा निर्देशन में विज्ञान दिवस मनाया गया। जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों ने विभिन्न वैज्ञानिको के
आविष्कार पर पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किए । इस उपलक्ष्य पर मुख्य अतिथि रिटायर्ड संयुक्त निदेशक (डी जी एच ई, हरियाणा) एवम पूर्व प्राचार्या श्रीमति प्रोमिला मलिक रही जिन्होंने विद्यार्थियों को विज्ञान से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर जानकारी प्रदान की।
उन्होंने विद्यार्थियों को शोध कार्यों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया तथा युवाओं की कम होती रुचि के प्रति चिंता जाहिर करते हुए आधुनिक तकनीकी का प्रयोग करने के लिए कहा। उन्होंने सभी डिसिप्लिन का शोध कार्य में महत्व के योगदान के बारे में बताया।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय विज्ञान दिवस महान वैज्ञानिक सर सी. वी. रमन को याद करने के लिए मनाया जाता है। इस बार विज्ञान दिवस की थीम ‘विकसित भारत के लिए विज्ञान और नवाचार में वैश्विक नेतृत्व के लिए भारतीय युवाओं को सशक्त बनाना’ रखी गई है। जिसपर प्रकाश डालते हुए आज की मुख्य अतिथि श्रीमती प्रोमिला मलिक ने बताया कि सभी विद्यार्थियों को अपनी रुचि के अनुसार किसी ना किसी विषय पर शोध प्रकाश पढ़ना चाहिए व अपनी आलोचनात्मक सोच को बढ़ावा देते हुए अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी चाहिए। कार्यक्रम की इंचार्ज प्रोफेसर सीमा शर्मा और डॉक्टर नीरू कंबोज रही।
कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. अजीत कुमार, डॉ. इंदु, प्रोफेसर आशीष कुमार, प्रोफेसर डॉक्टर भूप सिंह, डॉ. सोनिया, डॉ. शबनम का योगदान रहा।