डेंगू से मुक्त रखने के लिए श्री आनंदपुर साहिब में किया जा रहा है मच्छर निरोधक दवाओं का छिड़काव
सचिन सोनी, आनंदपुर साहिब, श्री आनंदपुर साहिब को मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियों से बचाने के लिए हरबख्श सिंह करजा साधक अधिकारी के दिशा-निर्देश और मदन लाल सेनेटरी इंस्पेक्टर के नेतृत्व में, शहर में लगातार पार्षदों की उपस्थिति में, विभिन्न वार्डों में मच्छरों का सफाया किया गया। जहां भी जमा पानी दिखता है, उसमें काला तेल डाला जाता है, फॉगिंग मशीन से छिड़काव कराया जा रहा है और शहरवासियों को डेंगू-मलेरिया जैसी बीमारियों से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है। इस मौके पर मदन लाल, परमजीत सोनू, विजय कुमार, लोकेश कुमार, गुरमुख सिंह, विकास, संजीव काला मौजूद रहे।
