February 22, 2025

खादी के प्रति लोगों में बढ़ रहा रुझान इसलिए खादी प्रदर्शनी 12 फरवरी तक बढ़ाई – मोनिका गुप्ता

प्रदर्शनी में दूध और जलेबी की स्टाल पर लोगों का बढ़ रहा हुजूम

अब तक हजारों लोगों ने खादी के कपड़ों की खरीददारी

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा लोगो में खादी के प्रति रुझान बढ़ रहा है और भारी संख्या में लोग खरीददारी कर रहे है। लोगो की मांग के मध्यनजर प्रदर्शनी की अवधि 12 फरवरी तक बढ़ाई गई है।

उपायुक्त ने बताया कि खादी और पीएमईजीपी की संयुक्त राज्य स्तरीय प्रदर्शनी सेक्टर 5 स्थित शालीमार ग्राउंड में लगाई हुई। नये भारत की नयी खादी’ अब नयी ऊंचाइयों पर पहुंच रही है। मेले में हर रोज भारी संख्या में लोग खरीददारी कर रहे है और शुद्व व्यंजनों का स्वाद भी चख रहे है। मेले में देशी घी की जलेबी और मलाई वाले दूध के साथ लगाई गई स्टाल पर अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है। इसके अलावा आचार, आम पापड़ा, आयुर्वेद जड़ी बूटियों से बनी दवाइयां भी लोगो के आकर्षण का केंद्र बन रही है। मेले में शानदार खादी के कपड़े लोगो की पसंद बने हुए है और लोग कई कई जोड़ी लेकर खुशी के इजहार कर रहे है। स्कूली बच्चे भी मेले में बेहतरीन और शानदार प्रस्तुति देकर आगंतुकों का मनमोह रहे है।

मोनिका गुप्ता ने बताया कि यह मेला हमारे कारीगरों और उद्यमियों के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है, जहां वे अपने उत्कृष्ट उत्पाद को प्रस्तुत कर रहे हैं।

उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा में खादी की 139 संस्थाएं हैं, जिसके माध्यम से लगभग 60 हजार कारीगरों को रोजगार मिल रहा है।
पिछले 10 वर्षों में खादी ग्रामोद्योग के उत्पादों की बिक्री 31 हजार करोड़ रुपये से बढ़कर 1 लाख 55000 करोड़ रुपए यानी पांच गुना हुई है। खादी कपड़ों की बिक्री 1081 करोड़ रुपये से 6496 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। यानी करीब 6 गुना तक इसमें बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ ही पिछले 10 वर्षों में रोजगार 1.3 करोड़ से बढ़कर 1.87 करोड़ पहुंच गया है और नए लोगों का रोजगार भी 5.62 लाख से बढ़कर 10.17 लाख हो गया है।