March 18, 2025

लोकसभा में मोदी बोले : पूरे विश्व ने महाकुंभ के रूप में भारत के विराट स्वरूप के दर्शन किए

1 min read

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी मंगलवार को लोकसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने प्रयागराज में महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए यूपी के लोगों का धन्यवाद किया।

लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मैं प्रयागराज में हुए महाकुंभ पर वक्तव्य देने के लिए उपस्थित हुआ हूं। आज मैं सदन के माध्यम से देशवासियों को कोटि-कोटि नमन करता हूं जिनकी वजह से महाकुंभ का सफल आयोजन हुआ। महाकुंभ की सफलता में अनेक लोगों का योगदान है। मैं सरकार, समाज के सभी कर्मयोगियों का अभिनंदन करता हूं। मैं देश भर के श्रद्धालुओं, उत्तर प्रदेश व विशेष रूप से प्रयागराज की जनता का धन्यवाद करता हूं।”

लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “पूरे विश्व ने महाकुंभ के रूप में भारत के विराट स्वरूप के दर्शन किए। सबका प्रयास का यही साक्षात स्वरूप है। यह जनता जनार्दन का, जनता जनार्दन के संकल्पों के लिए, जनता जनार्दन की श्रद्धा से प्रेरित महाकुंभ था…महाकुंभ में हमने हमारी राष्ट्रीय चेतना के जागरण के विराट दर्शन किए।”

मोदी ने कहा पिछले साल, अयोध्या के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह ने हम सभी को यह एहसास कराया कि देश अगले 1,000 वर्षों के लिए कैसे तैयार हो रहा है।इस वर्ष महाकुंभ ने हमारी सोच को सशक्त किया है और देश की सामूहिक चेतना हमें देश के सामर्थ्य के बारे में बताती है।
[0:32 pm, 18/03/2025] missrajni79: