बंगाणा के अंदरौली में बाढ़ से बचाव और राहत कार्यों की मॉक ड्रिल का अभ्यास
अजय कुमार, बंगाणा, बंगाणा के अंदरौली गरीब नाथ मंदिर के पास उपमंडलीय आपदा प्रबंधन समिति के द्वारा बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए बचाव , उपचार और राहत कार्यों का मॉक ड्रिल के माध्यम से अभ्यास किया गया। मॉक ड्रिल की अध्यक्षता घटना कमांडर (Incident Commander) एवं एसडीएम बंगाणा मनोज कुमार ने की। मॉक ड्रिल सुबह 9:00 बजे शुरू हुई। इसमें जिला आपातकालीन संचालन केंद्र से सूचना मिली कि अंदरोली गांव बाढ़ की चपेट में आ गया हैं। जिस कारण लोगों को सुरक्षित स्थानो पर पहुंचाया जाए व राहत व बचाव कार्य जल्द से जल्द शुरू किया जाए। उपमंडल अधिकारी बंगाणा द्वारा सूचना पुलिस विभाग, राजस्व विभाग, अग्निशामक विभाग और स्वास्थ्य विभाग को दी गई। जिसके बाद सभी विभागों कि टीमें मौके पर पहुंची। ड्रोन के माध्यम से फंसे हुए लोगों की लोकेशन का पता किया गया व मेगाफोन के माध्यम से बचाव कार्य हेतु सूचना दी गई। लोगों के फंसे होने की लोकेशन का पता चलने के बाद उन्हें बचाने का अभियान शुरू किया गया। बाढ़ में फंसे 25 लोगों को सुरक्षित तौर पर वाटर बोट के माध्यम से बाहर निकाला गया और उन्हें राहत कैंप तक लाया गया जहां बाढ़ से प्रभावित लोगों को खाने पीने की व्यवस्था की गई। बचाव दल द्वारा निकले गए लोगों का स्वास्थ्य विभाग की तरफ से चेकअप किया गया, जिसमें मेडिकल टीम के माध्यम से मौके पर प्राथमिक उपचार दिया गया I 10 लोग जोकि गंभीर रूप से घायल थे उन्हें मौके पर प्राथमिक उपचार देने के बाद 4 को बंगाणा हॉस्पिटल भेजा गया 2 को मेडिकल सेंटर हॉस्पिटल भेजा गया। डॉक्टर द्वारा चेकअप करने के बाद यह पता चला कि जिन लोगों की चोटें गंभीर नहीं है उनका इलाज राहत कैंप में ही किया गया I इसमें दो मृत बॉडी रिकवर हुई। इस मौके पर तहसीलदार रोहित कंवर विकास खंड अधिकारी सुरेंद्र जेतली, खंड चिकित्सा अधिकारी डा0 नरेश शर्मा, पुलिस विभाग से एएसआई रविंदर कुमार अन्य प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी मौका पर उपस्थित रहे I
