July 23, 2025

श्रावण आष्टमी मेले की तैयारियों को लेकर विधायक सुदर्शन बबलू ने ली बैठक, अधिकारियों को मेले के सफल संचालन के दिए आवश्यक दिशा निर्देश

1 min read

जनी, ऊना श्री चिंतपूर्णी, माता श्री चिंतपूर्णी मंदिर में 25 जुलाई से 3 अगस्त तक आयोजित होने वाले श्रावण अष्टमी मेले के तैयारियों एवं प्रबंधनों को लेकर माईदास सदन में श्री चिंतपूर्णी के विधायक सुदर्शन बबलू ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान विधायक सुदर्शन बबलू ने मेले के सफल, सुरक्षित और सुव्यवस्थित संचालन के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह मेला लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है और इसकी व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी विभाग मेले के दौरान आपसी समन्वय के साथ का कार्य करें ताकि श्रावण आष्टमी मेला श्रद्धालुओं के लिए एक सुरक्षित, स्वच्छ और सुगठित अनुभव बन सके।

लंगर लगाने का समय

उन्होंने बताया कि मेले के दौरान भरवाईं से माता श्री चिंतपूर्णी मंदिर तक लगर लगाने के लिए समय निर्धारित किया गया है ताकि स्वच्छता और व्यवस्थाओं को बेहतर बनाए रखा जा सके। उन्होंने बताया कि सुबह 6 से 9 बजे, दोपहर 12 से 3 बजे और शाम 6 से 9 बजे तक लंगर लगाने की अनुमति रहेगी। उन्होंने लंगर संचालकों से भी आग्रह किया कि वे स्वच्छता, कचरा निस्तारण और जनस्वास्थ्य नियमों का विशेष रूप से पालन करें।

विधायक ने सुनी जनसमस्याएं

इसके उपरांत विधायक सुदर्शन बबलू ने स्थानीय लोगों की जन समस्याएं भी सुनी और उनका मौके पर निपटारा किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार नागरिकों की समस्याओं का घर-द्वार पर समाधान सुनिश्चित बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और प्रशासन आमजन की समस्याओं के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है।
इस मौके पर श्री चिंतपूर्णी से कांग्रेस के मंडल अध्यक्ष रविंद्र कुमार, एसडीएम अंब सचिन शर्मा, मंदिर अधिकारी अजय कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।