November 21, 2024

एमएलए ने दिए निर्देश, तत्काल बनाओ नाले पर फुटपाथ पुली

लंजोत के बच्चों को स्कूल जाने में नहीं हो कोई दिक्कत

धर्मशाला, विधायक केवल सिंह पठानिया ने लंजोत के बच्चों के अभिभावकों की फरियाद सुनकर तुरंत लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्कूल के रास्ते में आने वाले नाले तुरंत फुटपाथ पुली का निर्माण करवाया जाए इस के लिए शीघ्र एस्टीमेट तैयार करो ताकि बच्चों को बारिश के दौरान स्कूल जाने में किसी भी तरह की दिक्कत नहीं आए। बसनूर पंचायत के लंजोत की स्थानीय महिलाए रक्षा देवी,सुमना देवी,राज कुमारी, मंजू देवी,अंजू देवी,मोनिका,कृष्णा देवी,लजया देवी,मीना देवी,पुष्पा देवी,परवीन कुमारी,पूजा देवी,बिंदु बाला, सुमना देवी,कृष्णा देवी,बिनता देवी,रीता देवी,सारदा, उपमा कुमारी कुशमा देवजी ने विधायक केवल सिंह पठानिया से मिल कर एक गड़प्पा नाले में फुटपाथ पुली बनाने की मांग रखी। लंजोत की महिलाओं का कहना था कि भारी बारिश होने पर नाले में ज्यादा पानी आने से बच्चों को स्कूल में आने जाने बहुत परेशानी होती है। कई बार स्कूल न पहुँचने से पढ़ाई में बाधा होती है इसके साथ ही स्थानीय लोगों को भी आने जाने में बहुत परेशानी होती है।
महिलाओं ने कहा कि कई बार इस पुली निर्माण के लिए विधायक मंत्रियों के आगे गुहार लगाई लेकिन इस मांग को पूरा नहीं किया।
पठानिया ने लंजोत की महिलाओं को आश्वस्त किया कि जल्द से जल्द चंबी लंजोत को जोड़ने के लिए गड़पा खड्ड में लंजोत रास्ते की पुली को जल्द से जल्द बनाया जाएगा और इस पुली को बना कर लंजोत चंबी से जोड़कर स्थानीय लोगो की मांग को पूरा करके जनता को आने जाने में कोई परेशानी नही होगी। विधायक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क, शिक्षा तथा स्वास्थ्य की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए तत्परता के साथ कार्य किया जा रहा है तथा लोगों की समस्याओं का त्वरित निदान भी सुनिश्चित करने पर बल दिया जा रहा है ताकि किसी भी स्तर पर लोगों को असुविधा नहीं हो।