March 14, 2025

ट्रक यूनियन डुमखर में 38 वां वार्षिक भंडारा संपन्न, विधायक देवेंद्र भुट्टो ने की शिरकत

अजय कुमार, बंगाणा, उपमंडल बंगाणा की कुटलैहड़ ट्रक यूनियन डुमखर के सौजन्य से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्षिक भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। इस वार्षिक भंडारे में कुटलैहड़ के विधायक देवेंद्र कुमार भुट्टो ने भी शिरकत की और भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। कुटलैहड़ ट्रक यूनियन डुमखर की तरफ से प्रधान रविंद्र सिंह बिंदु एवं अन्य सदस्यों ने विधायक देवेंद्र कुमार भुट्टो को सम्मानित किया। ट्रक यूनियन के मुख्य सलाहकार किशनचंद शर्मा उर्फ पप्पी शाह ने बताया कि ट्रक यूनियन डुमखर बंगाणा द्वारा 1980 के करीब से भंडारा शुरू किया गया था जो वर्तमान में हर वर्ष लगातार करवाया जा रहा है। इस मौके पर समस्त ट्रक चालक, कुटलैहड़ टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष एवं अन्य गणमान्य लोगों ने अपनी सेवाएं दी।