विधायक चैतन्य शर्मा ने अध्यापकों को दी शाबाशी
दौलतपुर चौक : ( संजीव डोगरा )
जिला भर के स्कूलों में मंगलवार को शिक्षक दिवस पर अनेक प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूलों में विद्यार्थियों ने अपने अध्यापकों को सम्मानित किया। इस बार गगरेट के युवा विधायक चैतन्य शर्मा ने टीचर डे की शुभ दिवस पर गगरेट विधानसभा के लगभग 150 स्कूलों के अध्यापकों को अपनी शुभकामनाओं का सम्मान पत्र अपने युवा शक्ति पराक्रम टीम द्वारा उन तक पहुँचाया। विधायक चैतन्य शर्मा ने बताया कि शिक्षक दिवस का दिन अपने टीचरों के प्रति सम्मान व आभार प्रकट करने का दिन है। शिक्षक ही हमारे जीवन से अज्ञानता के अंधकार को दूर कर उसे ज्ञान के प्रकाश से भरते हैं। शिक्षक हमें सिर्फ पढ़ते ही नहीं है वह हमारे भविष्य को आकार भी देते हैं। हमें जिम्मेवार नागरिक बनाते है, हमारी गलतियों को बताते है, ताकि हम लगातार सुधार कर सकें। गुरु हमें जीवन के हर नए मोड़ पर आने वाली सभी कठनाइयों से लड़ने की शक्ति देते है। वे एक कुम्हार की तरह हमारे व्यक्तित्व को गढ़ते है।
विधायक चैतन्य शर्मा द्वारा सम्मान पत्र पाकर अध्यापकों ने विधायक का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी विधायक द्वारा उन्हें सम्मान दिया गया हो।
