December 23, 2025

विधायक चैतन्य शर्मा ने अभयपुर दंगल में शिरकत कर पहलवानों को बांटे इनाम

दौलतपुर चौक : (संजीव डोगरा) गगरेट विधानसभा के विधायक चैतन्य शर्मा ने ग्राम पंचायत अभयपुर में वार्षिक दंगल में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस मौके पर दंगल कमेटी द्वारा विधायक चैतन्य शर्मा को शाल व टोपी देकर सम्मानित किया गया। विधायक चैतन्य शर्मा ने दंगल कमेटी का आभार व्यक्त किया और कहा कि दंगल हमारी संस्कृति विरासत है और दंगल कमेटियां इन्हें अब तक सहेज कर चला रही हैं। उन्होंने युवाओं से भी आहवाहन किया कि नशे जैसी कृतियों से दूर रहते हुए पढ़ाई के साथ-साथ दंगल जैसी प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले ताकि उनका सर्वागीये विकास हो सके। विधायक चैतन्य शर्मा ने इस मौके पर दंगल कमेटी को 10,000 रुपए की राशि भेंट की। तीन दिवसीय चले इस दंगल में पंजाब में अन्य राज्यों के पहलवानों ने शिरकत कर अपनी पहलवानी के जौहर दिखाएं। दंगल की माली का मुकाबला सोनू मुकेरियां और नेगी डंगोह के बीच हुआ। नेगी डंगोह जबरदस्त मुकाबले के बाद माली जीत कर अपने नाम की। इस मौके पर कमेटी सदस्य रविंद्र सिंह, कुलदीप सिंह, जोगिंदर सिंह, मनीष कुमार, शिवजीत सिंह, जय सिंह, सुमित सिंह, गुलशन कुमार, बलविंदर सिंह, शुगरदीन व प्रमोद ने विधायक चैतन्य शर्मा का धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *