December 22, 2025

डंगोह गांव में ट्यूबवेल हेतु भूमि पूजन के बाद विधायक चैतन्य शर्मा ने जनसभा को किया सम्बोधित

संजीव डोगरा, 24 मई दौलतपुर चौक
गगरेट विधानसभा के युवा विधायक चैतन्य शर्मा ने बुधवार को 78 लाख की लागत से बनने बाले ट्यूबवेल का भूमि करने के उपरान्त जनसभा को सम्बोधित करते हुए बताया कि गगरेट को ग्रेट विधानसभा बनाने के लिए जो सपना संजोया है इस पर वो दिन रात काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि डंगोह गांव की पानी की समस्या को हल करते हुए आज एक ट्यूबवैल का भूमिपूजन करके कार्य शुरू करवाया गया है और कुछ दिनों के भीतर एक ओर ट्यूवेल गांव की जनता को समर्पित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पांच सौ करोड़ का एथेनॉल प्लांट भी विधान सभा में लगने जा रहा है। इस प्लांट के लगने से विधानसभा के सैंकड़ों लोंगो को प्रत्यक्ष एवम अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मुहैय्या होगा। उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू का भी अपने सम्बोधन में धन्यवाद किया क्योंकि उनका गग्रेट विधानसभा को ग्रेट बनाने में पूर्ण सहयोग मिल रहा है। इस मौके पर ग्राम पंचायत प्रधान अनिता जसवाल ब बी डी सी मैम्बर काजल ने शाल व टोपी पहनाकर और युवा कांग्रेस के सदस्यों ने अशोक जसवाल की अगुवाई में एक बड़ा पुष्पहार पहनाकर विधायक चैतन्य शर्मा का धन्यवाद किया जबकि पूर्व मुख्यसचिव राकेश शर्मा को भी शाल एवं टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया। जनसभा में विधायक महोदय ने जनता से अपील करते हुए कहा कि वो सीधे किसी भी समस्या के समाधान हेतु उनसे संपर्क कर सकते हैं। इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरिंदर कंवर, कैप्टन प्रीतम सिंह, सेवानिवृत्त शिक्षा उपनिदेशक मदन लाल शर्मा, रिटायर्ड एक्सईएन सतिंदर राणा, सूबेदार हरमेश राणा, सूबेदार मेजर मोहन सिंह , पूर्व प्रधान पदम सिंह, जलशक्ति विभाग से एस डी ओ अश्वनी चौधरी, प्रताप सिंह, अजमेर लाली, मनोज ठाकुर इत्यादि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *