December 28, 2025

विधायक चड्ढा की टीम ने पंजाब सरकार की ओर से नवनियुक्त ईटीटी अध्यापकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए

नूरपुरबेदी, (दिनेश हल्लन) – पंजाब सरकार द्वारा हाल ही में नियुक्त किए नूरपुरबेदी ब्लॉक के सात ईटीटी अध्यापकों को हलका विधायक दिनेश चड्ढा की टीम में शामिल सतनाम सिंह नागरा, अतुल बंसल, डायरेक्टर जसबीर सिंह बड़वा, ब्लॉक अध्यक्ष मास्टर बिहारी लाल, अभिषेक हल्लन, सरपंच परमिंदर सिंह डूमेवाल ने पंजाब सरकार की तरफ से नियुक्ति पत्र प्रदान किए। ये ईटीटी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में सेवाएं देंगे। इस अवसर पर सतनाम सिंह नागरा ने कहा कि राज्य में सरदार भगवंत सिंह मान के कुशल नेतृत्व में सरकार लगातार बिना किसी सिफारिश के पंजाब में नौकरियां दें रही है। यह पहली बार है कि किसी सरकार ने इतने बड़े पैमाने पर नौकरियां उपलब्ध करवाई हैं। उन्होंने विधायक चड्ढा व उनकी पूरी टीम द्वारा नियुक्त इन ईटीटी अध्यापकों को बधाई दी तथा भविष्य में उनके कार्यों के लिए शुभकामनाएं दी। इस दौरान नवनियुक्त शिक्षक राहुल सैनी, रविंदर सिंह, मनिंदर कौर, प्रीति बाला, मनिंदर कौर, मोहित कुमार, मालवीर सिंह सिंह को नियुक्ति पत्र दिए गए। इस अवसर पर बीईओ राकेश रोड़ी, नवीन कुमार लेखाकार, क्लर्क जैस्मीन कौर, मैडम दीपक सैनी, कुलदीप कौर, सुनीता रानी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *