तीन दिवसीय पीपलू मेले को सफल बनाने के लिए विधायक भुट्टो का प्रशासन से बैठकों का दौर जारी
1 min read
बैठक में साफ आदेश दिल जान से मेले को सफल बनाने के लिए धरातल पर कार्य करें अधिकारी
अजय कुमार, बंगाणा, कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के ऐतिहासिक जिला स्तरीय पीपलू मेला को लेकर विधायक देवेंद्र कुमार भुट्टो जिला एवं उपमंडल स्तर के प्रशासन के साथ बैठक करके उन्हें मेले को पूर्णतया सफल बनाने के आदेश दे रहे हैं। कुटलैहड़ के विधायक देवेंद्र कुमार भुट्टो ने सभी प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों को आदेश दिए हैं कि तीन दिवसीय जिला स्तरीय पीपलू मेले में कोताही बरतने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर कानूनी चाबुक चलेगा। जिला स्तरीय पीपलू मेला 30 मई से 1 जून तक चलेगा। मेले के 3 दिन राज्य सरकार के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री, कैबिनेट मंत्री, विधायक शिरकत करेंगे। 3 दिनों तक चलने वाले पीपलू मेले में मंच कलाकार, खेल प्रतियोगिताएं व दंगल मुख्य आकर्षण रहेगा। जिला स्तरीय पीपलू मेले को किस प्रकार लोगों के लिए आकर्षक बनाया जाए इसके लिए प्रचार-प्रसार बैनर, पंपलेट द्वारा प्रचार किया जाएगा। मेले से पहले बंगाणा बाजार से पीपलू तक सड़क पर मुख्य गेट लगेंगे। और रेस्ट हाउस बंगाणा से पीपलू तक साइन बोर्ड दर्शाए जाएंगे। मेले में कलाकारों व स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। मंच संचालन के लिए हास्य कलाकारों को भी बुलाया गया है। जिला ऊना, हमीरपुर और बिलासपुर को जोड़ने वाले पीपलू मेले को और आकर्षक बनाने के लिए विधायक देवेंद्र कुमार भुट्टो ने विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों की कमेटियां गठित करके उन्हें कार्य सौंप दिए हैं। बैठने की उचित व्यवस्था पीने के लिए पानी की व्यवस्था लाइट की बेहतर व्यवस्था के लिए विधायक देवेंद्र कुमार खुद बात कर रहे हैं। मेले में विभागों की प्रदर्शनी या पशु मंडी एवं अन्य जागरूक शिविरों के भी आयोजन किए जा रहे हैं। देवेंद्र कुमार भुट्टो ने कहा कि तीन दिवसीय जिला स्तरीय पशु मेले को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से बात हुई है व डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री के साथ-साथ कई विधायकों व मंत्रियों से भी चर्चा की गई है। जो भी अतिथि पीपलू मेले में पहुंचेंगे उनका भव्य स्वागत होगा। पीपलू मेले को और ज्यादा यादगारी बनाने का उनका प्रयास है ताकि क्षेत्रीय कलाकारों, खिलाड़ियों को मेले में मंच प्रदान किया जा सके।
पीपलू मेले को जिला से राज्य स्तरीय करवाने का विधायक के प्रयास
कुटलैहड़ के विधायक देवेंद्र कुमार भुट्टो पीपलू मेले को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। विधायक भुट्टो का तीन दिवसीय जिला स्तरीय पीपलू मेले को राज्यस्तरीय करवाने का प्रयास भी है। इस संबंध में जब विधायक देवेंद्र कुमार भुट्टो से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश रहेगी कि मेले का प्रबंधन पहले से बेहतर हो और जिला स्तरीय की बजाय मेले को राज्यस्तरीय का दर्जा भी मिल सके।