December 22, 2025

गौशाला जमलीधाम में 201 कन्याओं का किया पूजन, विधायक आशीष ने भेंट किए उपहार

नए गौशाला भवन का किया उद्घाटन,गौशाला जमलीधाम में मन की बात कार्यक्रम भी सुना

रजनीश, हमीरपुर: ठाकुरद्वारा गौशाला जमलीधाम में रविवार को 25 वां वार्षिक कन्या पूजन व गौपूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विधायक सदर आशीष शर्मा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर हमीरपुर प्रवास पर चल रहे प्रदेश भाजपा संगठन मंत्री सिद्धार्थन विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। गौशाला कमेटी प्रधान रसील मनकोटिया सहित समस्त कार्यकारिणी ने अतिथियों का स्वागत किया और टोपी व शाल भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर कमेटी प्रधान रसील मनकोटिया ने कहा कि इस कार्यक्रम में 201 कन्याओं का पूजन किया गया। इन कन्याओं को विधायक सदर आशीष शर्मा की ओर से एक एक उपहार भी भेंट किया गया। आशीष शर्मा और सिद्धार्थन जी सहित सभी ने विधिवत कन्या पूजन किया। मनकोटिया ने कहा कि गौशाला कमेटी क्षेत्र के 36 गांवों की जरूरतमंद बेटियों की सहायता के रही है। हर वर्ष स्वदेशी मेला यहां आयोजित किया जाता है जिसमें क्षेत्र के महिला मंडल विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेते हैं। गौशाला कमेटी पांचगव्य उत्पाद का निर्माण भी कर रही है। जिनमें गाय के गोबर पांचगव्य से दीपक और गमले बनाए जा रहे हैं। इन गमलों में बीज डालकर इसे धरती में बोने के बाद छह माह तक कोई ऊपरी खाद या खुराक की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे पर्यावरण संतुलन भी बनेगा।
इस मौके पर विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि इस कार्यक्रम में लगातार चार वर्षों से शिरकत कर था हूं। गौशाला कमेटी क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। इस कार्यक्रम में आकर गौरवान्वित महसूस करता हूं। यहां गौमाता का आशीर्वाद मिलता है जिससे एक नई सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। उन्होंने कमेटी सदस्यों और विशिष्ट रूप से पधारे संगठन मंत्री सिद्धार्थन की का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि 201 कन्याओं का आशीर्वाद मिला। उन्होंने इस मौके पर राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी की सांसद निधि से बने गौशाला भवन का उद्घाटन भी किया। इसके साथ ही इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को भी सभी ने सुना। इस मौके पर गौशाला कमेटी एवं अन्य दानी सज्जनों की ओर से कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अपना योगदान दिया। इससे पूर्व संगठन मंत्री सिद्धार्थन और विधायक आशीष शर्मा ने गसोता महादेव मंदिर में पूजा अर्चना की और भरनोट में आयोजित शहीदी दिवस समारोह में शिरकत कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *