तेल अवीव समेत इजरायल के 13 शहरों पर मिसाइलों की बारिश
तेल अवीव समेत इजरायल के 13 शहरों पर मिसाइलों की बारिश
अमेरिकी एयर स्ट्राइक के बाद भड़का ईरान
नई दिल्ली, ईरान- इजरायल युद्ध ने अब खतरनाक मोड ले लिया है। ईरान में अमेरिकी एयर स्ट्राइक के बाद मिडिल ईस्ट में युद्ध के हालात बने हुए हैं। अमेरिका के हमले के बाद ईरान ने भी इजरायल की राजधानी तेल अवीव समेत 13 शहरों पर भारी बमबारी कर दी है।
एजेंसी के अनुसार, इजरायली हमले में अब तक ईरान के 865 लोगों की मौत हो गई है और 3,396 से ज्यादा लोग घायल हैं। वहीं, अब ईरान ने तेल अवीव समेत इजरायल की 13 से ज्यादा जगहों को निशाना बनाया है। इजरायल के कई शहरों में तेज धमाकों की आवाज सुनी गई है। तेल अवीव जैसे प्रमुख शहरों में लगातार लोगों को अलर्ट भेजकर सुरक्षित जगहों पर पनाह लेने के लिए कहा जा रहा है और ब्लास्ट की आवाज सुनाई दे रही है।
ईरान की एक बैलिस्टिक मिसाइल इजरायल के हाइफा शहर में गिरी, जहां एअर सायरन भी नहीं बजा। रिपोर्ट के अनुसार ईरान के इस हमले में कुल 11 लोग घायल हुए हैं।
