ज्वेलर से बदमाशों ने मांगी एक करोड़ की फिरौती
ऊना/ नंगल : हिमाचल प्रदेश के ऊना शहर में ज्वेलर का शोरूम चलाने वाले एक कारोबारी से एक करोड़ की फिरौती मांगे जाने का मामला सामने आया है। व्यापारी से यह फिरौती एक फोन कॉल के जरिये मांगी गई है। व्यापारी ने इस मामले की शिकायत नंगल पुलिस के पास की है। व्यापारी का एक शोरूम ऊना और दूसरा नंगल में है।
जानकारी के अनुसार ऊना महाविद्यालय के पास एक ज्वेलरी का शोरूम चलने वाले कारोबारी को फिरौती देने के लिए अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया और फिरौती न देने पर खामियाजा भुगतने की धमकी दी। व्यापारी ने नंगल पुलिस के पास शिकायत दे दी है। एएसपी संजीव भाटिया ने बताया कि उनकी जानकारी में मामला आया है। इस मामले की जांच नंगल पुलिस कर रही है।
