December 24, 2025

मंत्री राजेश धर्मानी ने झंडूता के कुटबौगंड में कोटधार क्षेत्र के लिए नाबार्ड के अंतर्गत बन रही पेयजल योजना का निरीक्षण,

बोले परियोजना को मिली फॉरेस्ट क्लीयरेंस, जल शक्ति विभाग को तीन माह में कार्य पूर्ण करने के निर्देश

बिलासपुर,,विधानसभा क्षेत्र झंडूता की ग्राम पंचायत कुटबौगंड में नाबार्ड के अंतर्गत कोटधार क्षेत्र के लिए निर्माणाधीन पेयजल योजना का शनिवार को तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्मानी ने निरीक्षण किया। इस अवसर पर कांग्रेस नेता विवेक कुमार भी उपस्थित रहे।

मंत्री राजेश धर्मानी ने बताया कि यह परियोजना पहले वन विभाग की स्वीकृति के अभाव में बाधित थी, लेकिन अब सरकार द्वारा आवश्यक फॉरेस्ट क्लीयरेंस प्रदान कर दी गई है। उन्होंने कहा कि 37 करोड़ की लागत से बन रहे इस योजना के पूरा होने पर कोटधार क्षेत्र की 19 पंचायतों की लगभग 60,000 की जनसंख्या को स्वच्छ पेयजल की सुविधा मिलेगी।

मंत्री ने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्य में तेजी लाई जाए और आगामी तीन माह के भीतर इस परियोजना को पूर्ण कर जनता को समर्पित किया जाए। उन्होंने कहा कि यह योजना क्षेत्र के लोगों के लिए एक बड़ी सौगात साबित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *