February 22, 2025

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री से मुलाकात कर हिमाचल प्रदेश में हुई त्रासदी के दौरान 1630 करोड़ के नुकसान की जानकारी दी

नई दिल्ली में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात कर हिमाचल प्रदेश में हुई त्रासदी के दौरान 1630 करोड़ के नुकसान की जानकारी दी । केंद्रीय मंत्री ने माना कि हिमाचल प्रदेश में उत्पन्न हुई विशेष परिस्थितियों के चलते राहत जरूरी है और प्रदेश सरकार द्वारा दिए गए प्रस्ताव पर उन्होंने अधिकारियों को तुरंत एक्शन लेने के निर्देश दिए । प्रदेश में व्यास नदी के तट्टीकरण की 1700 करोड़ की योजना मंजूर करने का आग्रह किया ताकि कुल्लू मनाली और मंडी क्षेत्र को आने वाले समय में ऐसे भीषण प्रकोपों से बचाया जा सके ।