February 5, 2025

डंगोह खास में सजा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम

1 min read

संजीव डोगरा, दौलतपुर चौक,
केंद्र सरकार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत शुरू किए गए मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत रविवार को ग्राम पंचायत डंगोह खास में पूर्व सैनिकों को सम्मानित करने के साथ-साथ प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीद सैनिकों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए, साथ ही उनके आश्रितों को सम्मानित किया गया। ग्राम पंचायत प्रधान अनिता कुमारी की अगुवाई में शहीदों के आश्रितों को कुल्लू शॉल भेंट करते हुए देश की एकता और स्वतंत्रता को अक्षुण्ण बनाए रखने में दी गई सेवाओं के लिए सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान आम नागरिकों को देश की स्वतंत्रता को बनाए रखने एवम गुलामी की मानसिकता मिटाने की शपथ दिलाई गई। इससे पहले गांव की मिट्टी को कलश में एकत्रित करके नमन किया गया। ग्राम पंचायत प्रधान अनिता कुमारी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान माहौल देशभक्ति से ओतप्रोत रहा और गांववासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर उपप्रधान मुनीष सिंह, बीडीसी काजल, पंचायत सचिव रामपाल के इलावा सभी वार्ड पंच एवम पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।