‘मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान का नंगल में शुभारम्भ
संदीप गिल, नंगल, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देशभर में चल रहे ‘मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान के अंतर्गत कल भारतीय जनता पार्टी नंगल मंडल ने भारत विकास परिषद् के पंजाब पूर्व प्रांतीय सलाहकार व स्थानीय सर्वहितकारी विद्यामंदिर नंगल के अध्यक्ष वरिष्ठ समाज सेवक इं. कृष्ण कान्त सूद के निवास स्थान से शुभ शुरुआत की। इस अवसर पर इं. कृष्ण कान्त सूद ने खासतौर पर उनके घर पर आए भाजपा नंगल मंडल के प्रधान हरमनजीत सिंह प्रिंस, उपाध्यक्ष मुकेश राय सहोड़, अनिल शर्मा व जनरल सेकेट्ररी कमल घई को अपने आवास से मिट्टी को माथे पर लगाते हुए एक कलश में भरकर सादर पूर्वक आगे के पड़ाव की ओर ले जाने हेतु सौंपी। ताकि आज़ाद भारत के प्रगति के प्रतीक विश्व प्रसिद्ध व गौरवमयी भाखड़ा बांध के हरे-भरे शहर नंगल की मिट्टी को भारत देश की राजधानी देहली में निर्मित होने वाली अमृत वाटिका तक पहुँचाई जा सके।
