जिला में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत कर रहा मेरी माटी मेरा देश अभियान
1 min readजिलाभर में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत हुए कार्यक्रम
झज्जर, आजादी अमृत महोत्सव की समापन श्रृंखला में डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन में चल रहे मेरी माटी मेरा देश अभियान में जिलावासी राष्ट्रप्रेम की भावना के साथ अपना सराहनीय योगदान दे रहे हैं। आजादी के महापर्व को ऐतिहासिक बनाने के लिए देशभर में गत नौ अगस्त से शुरू हुआ मेरी माटी मेरे देश अभियान बच्चों से लेकर बुजुर्गों व महिलाओं में देशभक्ति की भावना का संचार करते हुए राष्ट्रप्रेम की जागृति पैदा कर रहा है। शनिवार को बेरी,बहादुरगढ,बादली और झज्जर सहित सभी खंडों और शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन हुआ। गांव सिलानी और रामपुरा में जिला परिषद की सीईओ डा सुभीता ढाका ने शिलाफल्कम पर दीया लगाकर शहीदों को श्रृदांजलि अर्पित की। साथ ही गांवों में आयोजित कार्यक्रमों में अमृत वाटिकाओं में पौधरोपण, पंच प्रण शपथ व मिट्टी को नमन करते हुए वीरों का वंदन हो रहा है।
पंच प्रण की ग्रामीणों को दिलाई जा रही शपथ
मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत गांव सिलानी में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों ने भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने, गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाडऩे, देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करने, भारत की एकता को सुदृढ़ और देश की रक्षा करने वालों के प्रति सम्मान करने और जिम्मेदार नागरिक होने के कर्तव्य को निभाने के उद्देश्य से पंचप्रण का संकल्प लिया। साथ ही ग्राम सभा की बैठक में देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया गया,वहीं ग्रामीणों को पंच प्रण की शपथ दिलाई जा रही है।
गांव सिलानी में शिलाफल्कम पर दीया लगाकर शहीदों को किया नमन
स्वतंत्रता सेनानियों और वीर शहीदों की स्मृति में चलाए जा रहे मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में स्मारक की स्थापना कर शिलाफलकम लगाए जा चुके हैं। सीईओ जिला परिषद डा सुभीता ढाका ने गांव सिलानी में आयोजित कार्यक्रम में शिलाफलकम पर दीया लगाकर शहीदों को याद किया। वहीं गांव रामपुुरा में शहीदों के परिजनों को शाल भेंट कर सम्मानित किया और पंच प्रण की शपथ दिलाई।
सीईओ डा ढाका ने बताया कि जिलाभर में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत राष्ट्र प्रेम को समर्पित विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। अभियान के दौरान पौधरोपण, पंच प्रण संकल्प, सेल्फी, राष्ट्रगान के साथ वतन की मिट्टी को नमन और वीरों का वंदन किया जा रहा है। जिलावासी पूर्ण जोश व उत्साह के साथ देशभक्ति के रंग में सराबोर हो अभियान में भागीदार बन रहे हैं और देश प्रेम का सार्थक संदेश दे रहे हैं। पूरे जिला में आलम यह है कि मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत नागरिकों के दिलों में वतन की मिट्टी और आजादी के सेनानियों के बलिदान के प्रति असीम प्रेम देखने को मिल रहा है। उन्होंने ग्रामीणों से रविवार से शुरू होने जा रहे हर घर तिरंगा अभियान में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित किया।