February 4, 2025

पंचायत चौंकीदार संघ एडीसी से मिला, मांगों व समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन

1 min read

कहा- पंचायत चौकीदारों का मासिक वेतन सीधे चौकीदारों के खाते में डाला जाए

शिबू ठाकुर, जवाली: प्रदेश सरकार की ओर से पंचायतीराज विभाग में पंचायत चौकीदारों की नियुक्तियां की गई हैं, लेकिन सरकार की ओर से पंचायत चौकीदारों को नियमित करने की कोई ठोस नीति नहीं बनाई गई है। सरकार की ओर से पंचायतों के माध्यम से कई योजनाएं चलाई गई है। पंचायत चौकीदार गांव में घर-घर जाकर योजनाओं के बारे में सूचित करते हैं। ड्यूटी देने के बावजूद पंचायत चौकीदारों का मानदेय बेहद कम है। ऐसे में उन्हें अपने परिवार का पालन-पोषण करना मुश्किल हो रहा है। सरकार की ओर से अन्य विभागों में अंशकालीन तौर पर नियुक्त कर्मचारियों को 6-7 साल की अवधि में नियमित किया रहा है, लेकिन पंचायत चौकीदारों की अनदेखी हो रही है। जिसके चलते इन समस्याओं को लेकर पंचायत चौकीदार जिला कांगड़ा का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष कमल कुमार की अध्यक्षता में एडीसी धर्मशाला से मिला तथा उन्हें अपनी मांगों व समस्याओं के समाधान बारे ज्ञापन सौंपा। जानकारी देते जिलाध्यक्ष कमल कुमार ने बताया कि उन्होंने अति.जिलाधीश कांगड़ा से मांग की कि पंचायत चौकीदारों का मासिक वेतन नियमित रूप से हर महीने के पहले सप्ताह सीधे पंचायत चौकीदारों के खाते में डाला जाए वहीं उन्होंने दैनिक वेतन भोगी के रूप कार्यरत चौकीदारों को 10अप्रैल 2024 से बढ़ा हुए वेतन की अदायगी जल्द करने की मांग भी उठाई। ।पंचायत चौकीदार यूनियन ने सरकार से मांग की है कि जिन पंचायत चौकीदारों ने 12 वर्षों की अवधि पूरी कर ली है, उन्हें दैनिक वेतन भोगी बनाया जाए।