February 22, 2025

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की मूर्ति का स्थान न बदलने बारे ज्ञापन

हमीरपुर, अजय सूर्या : युवा मोर्चा देवभूमि क्षत्रिय संगठन सुजानपुर ने एस डी एम सुजानपुर को वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी कि मूर्ति का स्थान न बदलने बारे ज्ञापन दिया। जगदीप ठाकुर प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा देवभूमि क्षत्रिय संगठन,योगेश ठाकुर महासचिव, मान सिंह राणा वरिष्ठ सलाहकार,योगराज,रमन कटोच,महिंदर सिंह ठाकुर, रमेल चंद राणा,नरेश पठानिया,विजय ठाकुर,शेखर चंदेल,पंकज चंदेल,सुरेश ठाकुर और अन्य संगठन के सदस्य उपस्थित रहे।पिछले कुछ दिनों सोशल मीडिया, इलैक्ट्रोनिक मीडिया व समाचार पत्रों के माध्यम से एक मामला देवभूमि क्षत्रिय संगठन सवर्ण मोर्चा के संज्ञान में आया है कि सुजानपुर में राजपूतों के आदर्श शूरवीर महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा के स्थान के बारे में मुस्लिम सुधार सभा सुजानपुर के द्वारा जानबूझकर विवाद पैदा किया गया है जिससे पूरे देश व हिमाचल प्रदेश के राजपूत समाज व सर्व समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। महोदय वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप राजपूत समाज व सर्व समाज के लिए पूजनीय हैं और देश के प्रत्येक व्यक्ति के लिए गौरव का प्रतीक है। हिमाचल प्रदेश के सुजानपुर में चुनिंदा मुस्लिम समाज के लोगों को महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा लगाने से ऐतराज है जिनका विरोध आधारहीन है। महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा से किसी की भावनाएं आहत नहीं हो सकती क्योंकि महाराणा प्रताप जी प्रत्येक धर्म जाति के लोगों को साथ में लेकर चलते थे और उनका सदैव आदर करते थे।। सुजानपुर के मुस्लिम समाज सुधार समिति को नहीं भूलना चाहिए कि वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी का सेनापति भी एक मुस्लिम था ।। महोदय से अनुरोध है कि महाराणा प्रताप जी की मूर्ति का स्थान दूसरी जगह न बदला जाए तथा जहां स्थान चिन्हित हुआ है मूर्ति वही लगाई जाए अन्यथा राजपूत समाज एवं सर्व समाज की भावनाएं आहत होंगी तथा देवभूमि क्षत्रिय संगठन सवर्ण मोर्चा को सड़कों पर उतर कर मजबूरन सड़कों पर उतरना पड़ेगा तथा जिसमें किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सारी जिम्मेदारी प्रशासन व सरकार की होगी।