February 23, 2025

डंगोह गांव की बेटी मेघा ठाकुर को मिली दस लाख की स्कॉलरशिप, मेलबोर्न यूनिवर्सिटी में करेगी मास्टर डिग्री

दौलतपुर चौक, संजीव डोगरा,
बेटियां भगवान का दिया हुआ बहुत ही अनमोल रत्न है जो बड़े ही भाग्य से मिलती है। बेटी माता पिता की अतुल्य धरोहर होती है। ऐसे ही जिला ऊना के गगरेट उपमंडल के तहत गांव डंगोह खास की बेटी मेघा ठाकुर को ऑस्ट्रेलिया की प्रतिष्ठित मेलबोर्न यूनिवर्सिटी ने फ़ूड साइंस एंड टेक्नोलॉजी विषय की मास्टर डिग्री के लिए दस लाख रुपयों की स्कॉलरशिप दी है। इस से पहले इस बेटी ने जमा दो डी ए वी अम्बोट्टा से , व बैचलर तथा मास्टर इन माइक्रोबियल बॉयोटेक्नोलॉजी की डिग्री पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगड़ से प्रथम श्रेणी में उतीर्ण की है। मेलबोर्न यूनिवर्सिटी में सेकिंड मास्टर डिग्री के लिए दाखिला मिलने पर मीडिया से रूबरू हो कर मेघा ठाकुर ने खुशी जाहिर की है। मेघा ठाकुर के पिता मनोज ठाकुर वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दौलतपुर चौक में कंप्यूटर अध्यापक हैं तथा माता मधु ठाकुर कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर की संचालक हैं। छोटी बहन ने अभी जमा दो की परीक्षा उत्तीर्ण की है। मेघा ठाकुर ने अपनी सफलता का श्रेय अपने नाना , नानी, दादा, दादी सहित माता पिता व गुरुजनों को दिया है। इस मौके पर गगरेट के विधायक चैतन्य शर्मा व उनके पिता सेवा निवृत्त मुख्य सचिव राकेश शर्मा ने बधाई दे कर इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।