संयुक्त संसदीय समिति ऑफिस ऑफ प्रॉफिट की अध्ययन भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बैठक

शिवालिक पत्रिका, कुल्लू ,
संयुक्त संसदीय समिति ऑफिस ऑफ प्रॉफिट की अध्ययन भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बैठक। संयुक्त संसदीय समिति ऑफिस ऑफ प्रॉफिट की अध्ययन भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आज सहायक आयुक्त शशि पाल नेगी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। सहायक आयुक्त ने बताया कि लोक सभा व राज्यसभा सदस्यों की संयुक्त संसदीय समिति ऑफिस ऑफ प्रॉफिट, 1 से 3 जून तक मनाली के प्रवास पर रहेगी। उन्होंने इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि समिति के सदस्यों का ठहराव की व्यवस्था सर्किट हाउस मनाली में की जाएगी। उन्होंने विद्युत विभाग को ठहराव के दौरान विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से बनाए रखने के निर्देश दिए साथ ही जल शक्ति विभाग को पेयजल व्यवस्था बनाए रखने को कहा। उन्होंने समिति के भोजन इत्यादि की व्यवस्था करने के लिए हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम को कहा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा समिति के सदस्यों के साथ विभिन्न लाइजन अधिकारी तैनात किए जाएंगे। उन्होंने पुलिस विभाग को समिति के लिए आवश्यक सुरक्षा प्रबंध करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को चिकित्सा अधिकारियों सहित रोगी वाहन उपलब्ध करवाने को भी कहा। उन्होंने कहा कि इस दौरान समिति के सदस्यों द्वारा एक सम्मेलन व विभिन्न कार्यालयों का भ्रमण किया जाएगा।
बैठक में उपमंडल अधिकारी कुल्लू विकास शुक्ला, उपमंडल अधिकारी मनाली रमन शर्मा, डीएसपी राजेश कुमार, जिला भाषा अधिकारी सुनीला ठाकुर, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र पीएल झोलटा, निदेशक एयरपोर्ट कुल्लू सिद्धार्थ कदम्ब, सीएसओ एयरपोर्ट कुल्लु आरपी श्रीवास्तव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।