February 23, 2025

पानीपत में बिजली उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक आज

पानीपत स्थित उतर हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता कार्यालय के कांफ्रेंस हाल में 14 नवंबर गुरुवार को 11 बजे से 1 बजे तक उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता चेयरमैन चीफ इंजीनियर, जोनल सीजीआरएफ रोहतक करेंगे। बैठक में विशेष तौर पर झज्जर जिला के बिजली उपभोक्ताओं की समस्याएं सुनी जाएंगी। प्रवक्ता ने बताया कि यदि कोई उपभोक्ता अपने परिवाद को लेकर , अधीक्षण अभियंता/ कार्यकारी अभियंता और उपमंडल अभियंता की कार्यवाही से संतुष्ट न हो तो वह चेयरमैन सीजीआरएफ रोहतक के समक्ष अपनी बात रख सकता है। उन्होंने बताया कि फोरम में उपभोक्ता की बिजली से जुड़ी समस्या का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाता है।