जिला कांगड़ा पेंशनर्ज संघ इकाई जवाली की बैठक सम्पन्न
जवाली (शिबू ठाकुर) जिला कांगड़ा पेंशनर्ज संघ इकाई जवाली की एक बैठक शनिवार को जवाला माता मन्दिर लब के परिसर में संघ के प्रधान सुखदेव शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में पेंशनर्ज संघ की विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। प्रधान सुखदेव शर्मा ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि 1-1-2016 से लेकर 31-1-2022 तक के बीच सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को लाभ व मेडिकल विलों एवं 11 प्रतिशत महगाई भत्ता की किश्तों का भुगतान अतिशीघ्र किया जाए । उन्होंने कहा कि प्रदेश के पेंनशर को पंजाब की तर्ज पर आई टी सी व 5 प्रतिशत वेसिक वेतन भत्ता दिया जाये। संघ ने चिकित्सा भत्ता भी पंजाब की तर्ज पर देने की मांग की है। इस मौके रघुवीर सिंह लालिया, शंकर दास,गोपाल कृष्ण, रतन चन्द धीमान , मनोहर धीमान , रणजीत सिंह, शम्भू नाथ,अमरीक सिंह, लेख राज, सुरजीत सिंह , बाल कृष्ण, राज कुमार आदि पेंशनर मौजूद रहे।
