February 24, 2025

जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सोसायटी की बैठक 21 जुलाई को

1 min read

हिसार, उपायुक्त उत्तम सिंह की अध्यक्षता में 21 जुलाई को बाद दोपहर 1:30 बजे स्थानीय लघु सचिवालय परिसर स्थित सभागार में जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सोसायटी की बैठक आयोजित की जाएगी। यह जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ गोविंद गुप्ता ने बताया कि बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अनेक चिकित्सक एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों को उपस्थित रहने की हिदायत दी गई है। उन्होंने बताया कि बैठक में विभाग द्वारा क्रियान्वित की जा रही योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा करने के अतिरिक्त संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएंगे।