December 23, 2025

मानसून-2025 के तहत पूर्व तैयारियों की समीक्षा को लेकर बैठक आयोजित

मानसून-2025 के तहत पूर्व तैयारियों की समीक्षा को लेकर बैठक आयोजित उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने की अध्यक्षता आपदा प्रबंधन में समन्वित प्रयास आवश्यक– उपायुक्त मुकेश रेपसवाल चंबा, जून 22 उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने मानसून-2025 के दौरान चंबा ज़िला में सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों, पंचायती राज जनप्रतिनिधियों तथा आपदा मित्रों व स्वयंसेवकों के समन्वित प्रयासों की आवश्यकता जताते हुए सुनियोजित आपदा प्रबंधन व त्वरित राहत कार्यों के माध्यम से संभावित जोखिमों को न्यूनतम करने के निर्देश दिए हैं। उपायुक्त आज दक्षिण-पश्चिम मानसून-2025 की पूर्व तैयारियों की समीक्षा को लेकर उपायुक्त कार्यालय के सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे। मुकेश रेपसवाल ने सभी उपमंडल दंडाधिकारी नागरिक (एसडीम) को दूरस्थ ग्राम पंचायतों में आवश्यक सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित बनाने तथा उप मंडलीय आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष को लगातार सक्रिय रखने को कहा। उन्होंने राष्ट्रीय उच्च मार्ग, लोक निर्माण विभाग को संभावित भूस्खलन वाले क्षेत्रों, असुरक्षित सड़कों की सूची तैयार करने व आवश्यक मशीनरी का भी उचित प्रबंध सुनिश्चित बनाने को कहा। साथ में नगर परिषद , नगर पंचायतों को सड़कों के किनारे वर्षा जल निकासी की बेहतर व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने बैठक में स्वास्थ्य विभाग, विद्युत बोर्ड, जल शक्ति विभाग, शिक्षा विभाग, पशुपालन विभाग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग से संबंधित विस्तृत कार्य की समीक्षा की तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुकेश रेपसवाल ने विभिन्न जल विद्युत परियोजना प्रबंधकों को विशेष नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश देते हुए आपदा प्रबंधन से संबंधित कार्यों की नियमित समीक्षा करने को कहा। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अवगत किया कि आवश्यक दवाइयां की उपलब्धता को सुनिश्चित बनाया गया है, साथ में डायरिया नियंत्रण के लिए अभियान 31 जुलाई तक संचालित रहेगा। जल शक्ति विभाग के प्रतिनिधि ने बैठक में बताया कि जिला में सभी जल स्रोतों की साफ-सफाई व्यवस्था पूर्ण कर ली गई है। ज़िला नियंत्रक खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के प्रतिनिधि ने जानकारी दी कि आपदा प्रबंधन के दृष्टिगत ज़िले की दूरस्थ 45 उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से आवश्यक राशन की आपूर्ति के निर्देश जारी किए गए हैं। विद्युत बोर्ड के अधिशासी अभियंता ने बैठक में बताया कि निर्बाध विद्युत आपूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित बनाने के लिए ट्रांसमिशन लाइनों का रखरखाव एवं मरम्मत कार्य संपूर्ण कर लिया गया है। उपायुक्त ने बताया कि आपदा स्थिति में टोल फ्री नंबर 1077 पर संपर्क किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त कोई भी व्यक्ति आपदा का ऑडियो-वीडियो संदेश व्हाट्सएप नंबर 98166-98166 पर भेजा जा सकता है।

मानसून-2025 के तहत पूर्व तैयारियों की समीक्षा को लेकर बैठक आयोजित उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने की अध्यक्षता आपदा प्रबंधन में समन्वित प्रयास आवश्यक– उपायुक्त मुकेश रेपसवाल चंबा, जून 22 उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने मानसून-2025 के दौरान चंबा ज़िला में सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों, पंचायती राज जनप्रतिनिधियों तथा आपदा मित्रों व स्वयंसेवकों के समन्वित प्रयासों की आवश्यकता जताते हुए सुनियोजित आपदा प्रबंधन व त्वरित राहत कार्यों के माध्यम से संभावित जोखिमों को न्यूनतम करने के निर्देश दिए हैं। उपायुक्त आज दक्षिण-पश्चिम मानसून-2025 की पूर्व तैयारियों की समीक्षा को लेकर उपायुक्त कार्यालय के सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे। मुकेश रेपसवाल ने सभी उपमंडल दंडाधिकारी नागरिक (एसडीम) को दूरस्थ ग्राम पंचायतों में आवश्यक सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित बनाने तथा उप मंडलीय आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष को लगातार सक्रिय रखने को कहा। उन्होंने राष्ट्रीय उच्च मार्ग, लोक निर्माण विभाग को संभावित भूस्खलन वाले क्षेत्रों, असुरक्षित सड़कों की सूची तैयार करने व आवश्यक मशीनरी का भी उचित प्रबंध सुनिश्चित बनाने को कहा। साथ में नगर परिषद , नगर पंचायतों को सड़कों के किनारे वर्षा जल निकासी की बेहतर व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने बैठक में स्वास्थ्य विभाग, विद्युत बोर्ड, जल शक्ति विभाग, शिक्षा विभाग, पशुपालन विभाग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग से संबंधित विस्तृत कार्य की समीक्षा की तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुकेश रेपसवाल ने विभिन्न जल विद्युत परियोजना प्रबंधकों को विशेष नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश देते हुए आपदा प्रबंधन से संबंधित कार्यों की नियमित समीक्षा करने को कहा। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अवगत किया कि आवश्यक दवाइयां की उपलब्धता को सुनिश्चित बनाया गया है, साथ में डायरिया नियंत्रण के लिए अभियान 31 जुलाई तक संचालित रहेगा। जल शक्ति विभाग के प्रतिनिधि ने बैठक में बताया कि जिला में सभी जल स्रोतों की साफ-सफाई व्यवस्था पूर्ण कर ली गई है। ज़िला नियंत्रक खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के प्रतिनिधि ने जानकारी दी कि आपदा प्रबंधन के दृष्टिगत ज़िले की दूरस्थ 45 उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से आवश्यक राशन की आपूर्ति के निर्देश जारी किए गए हैं। विद्युत बोर्ड के अधिशासी अभियंता ने बैठक में बताया कि निर्बाध विद्युत आपूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित बनाने के लिए ट्रांसमिशन लाइनों का रखरखाव एवं मरम्मत कार्य संपूर्ण कर लिया गया है। उपायुक्त ने बताया कि आपदा स्थिति में टोल फ्री नंबर 1077 पर संपर्क किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त कोई भी व्यक्ति आपदा का ऑडियो-वीडियो संदेश व्हाट्सएप नंबर 98166-98166 पर भेजा जा सकता है।

उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने की अध्यक्षता

आपदा प्रबंधन में समन्वित प्रयास आवश्यक– उपायुक्त मुकेश रेपसवाल

चंबा, उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने मानसून-2025 के दौरान चंबा ज़िला में सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों, पंचायती राज जनप्रतिनिधियों तथा आपदा मित्रों व स्वयंसेवकों के समन्वित प्रयासों की आवश्यकता जताते हुए सुनियोजित आपदा प्रबंधन व त्वरित राहत कार्यों के माध्यम से संभावित जोखिमों को न्यूनतम करने के निर्देश दिए हैं। उपायुक्त आज दक्षिण-पश्चिम मानसून-2025 की पूर्व तैयारियों की समीक्षा को लेकर उपायुक्त कार्यालय के सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे। मुकेश रेपसवाल ने सभी उपमंडल दंडाधिकारी नागरिक (एसडीम) को दूरस्थ ग्राम पंचायतों में आवश्यक सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित बनाने तथा उप मंडलीय आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष को लगातार सक्रिय रखने को कहा।
उन्होंने राष्ट्रीय उच्च मार्ग, लोक निर्माण विभाग को संभावित भूस्खलन वाले क्षेत्रों, असुरक्षित सड़कों की सूची तैयार करने व आवश्यक मशीनरी का भी उचित प्रबंध सुनिश्चित बनाने को कहा। साथ में नगर परिषद , नगर पंचायतों को सड़कों के किनारे वर्षा जल निकासी की बेहतर व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने बैठक में स्वास्थ्य विभाग, विद्युत बोर्ड, जल शक्ति विभाग, शिक्षा विभाग, पशुपालन विभाग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग से संबंधित विस्तृत कार्य की समीक्षा की तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुकेश रेपसवाल ने विभिन्न जल विद्युत परियोजना प्रबंधकों को विशेष नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश देते हुए आपदा प्रबंधन से संबंधित कार्यों की नियमित समीक्षा करने को कहा। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अवगत किया कि आवश्यक दवाइयां की उपलब्धता को सुनिश्चित बनाया गया है, साथ में डायरिया नियंत्रण के लिए अभियान 31 जुलाई तक संचालित रहेगा। जल शक्ति विभाग के प्रतिनिधि ने बैठक में बताया कि जिला में सभी जल स्रोतों की साफ-सफाई व्यवस्था पूर्ण कर ली गई है। ज़िला नियंत्रक खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के प्रतिनिधि ने जानकारी दी कि आपदा प्रबंधन के दृष्टिगत ज़िले की दूरस्थ 45 उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से आवश्यक राशन की आपूर्ति के निर्देश जारी किए गए हैं। विद्युत बोर्ड के अधिशासी अभियंता ने बैठक में बताया कि निर्बाध विद्युत आपूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित बनाने के लिए ट्रांसमिशन लाइनों का रखरखाव एवं मरम्मत कार्य संपूर्ण कर लिया गया है।
उपायुक्त ने बताया कि आपदा स्थिति में टोल फ्री नंबर 1077 पर संपर्क किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त कोई भी व्यक्ति आपदा का ऑडियो-वीडियो संदेश व्हाट्सएप नंबर 98166-98166 पर भेजा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *