February 24, 2025

घुमंतू जातियों के नागरिकों को योजनाओं का लाभ प्रदान करने के संबंध में बैठक आयोजित

1 min read

1 अगस्त से लगाए जाएंगे मेले
हिसार, 1 अगस्त से 16 अगस्त तक जिला स्तर, खंड स्तर एवं क्लस्टर स्तर पर आयोजित किए जाने वाले मेले की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया। जिला कल्याण अधिकारी दीपिका सारसर ने बैठक में संबंधित अधिकारियों से कहा कि मेले में आने वाले घुमंतू जातियों के नागरिकों को योजनाओं का लाभ देना सुनिश्चित करें। मेले में आने वाले नागरिकों के आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र, जाति प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, वोटर कार्ड, एनआईसी, सीएससी, क्रीड आदि सभी प्रकार के आवश्यक दस्तावेज को पूरा किया जाए। गौरतलब है कि 1 व 2 अगस्त को खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय आदमपुर में, 3 व 4 अगस्त को नायक धर्मशाला अग्रोहा में, 7 व 8 अगस्त को मार्केट कमेटी बरवाला में, 9 व 10 अगस्त को एसडीएम ऑफिस नारनौंद में, 11 व 14 अगस्त को रविदास धर्मशाला हांसी, 16 व 17 अगस्त को कम्युनिटी सैंटर सैक्टर 1-4 हिसार में, 18 व 19 अगस्त को खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी आदमपुर कार्यालय में मेला आयोजित किया जाएगा। बैठक में चुनाव तहसीलदार जगदीप मान, नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी के प्रबंधक अभिषेक, हनुमान गोदारा, एडवोकेट राज सिंह चौहान, राजकुमार, हंसराज नापा, अश्विनी गुंदली, राजेश, बलवान सिंह कटारिया, संजय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।